Thursday, November 6, 2025
HomeBiharBihar Chunav 2025: 'BJP कर रही चुनाव ‘चोरी करने’ की कोशिश, युवा...

Bihar Chunav 2025: ‘BJP कर रही चुनाव ‘चोरी करने’ की कोशिश, युवा और ‘जेन जेड’ इसे रोकें’ पूर्णिया में बोले राहुल गांधी

Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया की जनसभा में आरोप लगाया कि भाजपा बिहार चुनाव ‘चोरी’ करने की कोशिश कर रही है, जैसे वह हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और लोकसभा चुनावों में कर चुकी है। उन्होंने युवाओं और जेन जेड वोटरों से अपील की कि वे भाजपा और निर्वाचन आयोग के ऐसे किसी भी प्रयास को रोकें

Bihar Chunav 2025: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पूर्णियां की जनसभा में युवाओं और ‘जेन जेड’ का आह्वान किया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग के वोट चोरी करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए मुस्तैद रहें.

राहुल गांधी ने वोटरों को किया आगाह

राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हमने ऐसा सबूत दिया है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया. अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इन लोगों ने महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं. ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे.’

राहुल गांधी ने कहा था, ‘बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाना है. अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा.

चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे थे और दावा किया था कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया था.निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उनके आरोपों को निराधार बताया था.

बिहार से पलायन होने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

राहुल गांधी ने बिहार से पलायन होने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं को देश का मजदूर बना रखा है. गांधी ने दावा किया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा इतनी बदहाल है कि अस्पताल में मरीजों का उपचार नहीं होता, बल्कि उनकी मौत होती है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन चाहता है कि एक दिन ऐसा आए कि मोबाइल फोन ‘मेड इन चाइना’ नहीं, बल्कि ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो।

ये भी पढ़ें: Vijay Sinha Attack: वोटिंग के बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, चप्पल और गोबर फेंका, बोले- RJD के गुंडों ने किया हमला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular