Bihar Chunav 2025: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पूर्णियां की जनसभा में युवाओं और ‘जेन जेड’ का आह्वान किया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग के वोट चोरी करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए मुस्तैद रहें.
बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। जिनके वोट काटे गए, उनमें महागठबंधन के वोटर शामिल थे।
— Congress (@INCIndia) November 6, 2025
आप सभी को पोलिंग बूथ पर सावधान रहना है।
BJP के लोग 'चुनाव चोरी' करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार के युवाओं और Gen Z को संविधान की रक्षा करनी है।
हमें चुनाव चोरी… pic.twitter.com/sQTDz6f8ih
राहुल गांधी ने वोटरों को किया आगाह
राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हमने ऐसा सबूत दिया है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया. अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इन लोगों ने महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं. ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे.’
हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया है 👇
— Congress (@INCIndia) November 6, 2025
⦁ वोटर लिस्ट में एक महिला का चेहरा 200 बार से ज्यादा आता है
⦁ BJP के नेता उत्तर प्रदेश से हरियाणा में जाकर फर्जी वोट करते हैं
⦁ ब्राजील की एक महिला के नाम पर हरियाणा में 22 वोट दिए गए हैं
BJP ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,… pic.twitter.com/Ss5DlOR4f6
राहुल गांधी ने कहा था, ‘बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाना है. अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा.
चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे थे और दावा किया था कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया था.निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उनके आरोपों को निराधार बताया था.
बिहार से पलायन होने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
राहुल गांधी ने बिहार से पलायन होने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं को देश का मजदूर बना रखा है. गांधी ने दावा किया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा इतनी बदहाल है कि अस्पताल में मरीजों का उपचार नहीं होता, बल्कि उनकी मौत होती है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन चाहता है कि एक दिन ऐसा आए कि मोबाइल फोन ‘मेड इन चाइना’ नहीं, बल्कि ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो।




