Wednesday, April 16, 2025
HomePush Notification'BJP-RSS के लोग आंबेडकर के शत्रु', खरगे का PM Modi के बयान...

‘BJP-RSS के लोग आंबेडकर के शत्रु’, खरगे का PM Modi के बयान पर पलटवार, पूछा बीजेपी ने अब तक बाबा साहेब के कौन से सिद्धांत को अपनाया ?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के आंबेडकर पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी और RSS बाबा साहेब आंबेडकर के शत्रु हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सिर्फ आंबेडकर का नाम इस्तेमाल करती है, लेकिन उनके सिद्धांतों को नहीं अपनाती।

PM Modi vs Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार बाबा साहेब आंबेडकर का सिर्फ नाम लेती है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोग आंबेडकर के शत्रु हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाए जाने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि बाबासाहेब को चुनाव में हराने के लिए भाजपा के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे.

भाजपा और RSS बाबा साहेब के शत्रु : खरगे

खरगे ने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा और RSS का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ये लोग बाबासाहेब के शत्रु हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में बाबासाहेब को हराने के लिए विनायक दामोदर सावरकर और कम्युनिस्ट नेता एस ए डांगे जिम्मेदार थे. जिन लोगों ने संविधान की प्रति जलाई, उनके चेले आज सत्ता में बैठे हैं.

निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने की उठाई मांग

आंबेडकर की जयंती पर पत्रकारों से बात करते हुए खरगे ने देश भर में जाति जनगणना की आवश्यकता पर बल दिया और साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि संविधान आंबेडकर की ओर से नागरिकों को एक उपहार है क्योंकि यह उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का अधिकार देता है. ‘हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में हमने इसे आगे बढ़ाया और सामाजिक न्याय के विचारों पर जोर दिया है.’

जातिगत जनगणना को बताया जरूरी

खरगे ने कहा, ‘जाति जनगणना जरूरी है. केंद्र सरकार की 2011 जनगणना के आधार पर योजनाएं बना रही है, जबकि 2021 की जनगणना का कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि जनगणना के साथ ही जाति जनगणना भी कराई जाए क्योंकि अभी तक नहीं पता चल पाया कि कौन से समुदाय के लोग किन क्षेत्रों में आगे आए. जाति जनगणना के आंकड़े के आधार पर आगे की योजना बना सकते हैं.’

‘आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म की जानी चाहिए’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहेब का नाम लेते हैं, लेकिन बाबा साहेब की आशाओं की पूर्ति करने के लिए तैयार नहीं हैं. आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए संवैधानिक संशोधन किया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर अमल नहीं किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2 साल पहले जब महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ तो कांग्रेस की मांग थी कि यह तत्काल लागू होना चाहिए और इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कोटा हो. उन्होंने कहा, ‘ इन पांच बिंदुओं को कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के प्रस्ताव में शामिल किया गया था और इसके लिए पार्टी पूरे देश में संघर्ष करेगी.’

इस खबर को भी पढ़ें: PM Modi on Waqf Bill:’…तो मुस्लिम नौजवानों को पंचर नहीं बनाने पड़ते’, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments