PM Modi vs Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार बाबा साहेब आंबेडकर का सिर्फ नाम लेती है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोग आंबेडकर के शत्रु हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाए जाने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि बाबासाहेब को चुनाव में हराने के लिए भाजपा के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे.
भाजपा और RSS बाबा साहेब के शत्रु : खरगे
खरगे ने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा और RSS का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ये लोग बाबासाहेब के शत्रु हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में बाबासाहेब को हराने के लिए विनायक दामोदर सावरकर और कम्युनिस्ट नेता एस ए डांगे जिम्मेदार थे. जिन लोगों ने संविधान की प्रति जलाई, उनके चेले आज सत्ता में बैठे हैं.
संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी की जयंती आज है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 14, 2025
आज के दिन मैं काँग्रेस पार्टी की तरफ़ से 5 बातें कहना चाहता हूँ।
1️⃣ पहली बात मैं कहना चाहता हूँ कि Caste Census जरूरी है। अभी केंद्र सरकार 2011 के census के आंकड़ों पर अपनी योजनाएँ बना रही है। 2021 में होनेवाले census… pic.twitter.com/uhO19inpWb
निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने की उठाई मांग
आंबेडकर की जयंती पर पत्रकारों से बात करते हुए खरगे ने देश भर में जाति जनगणना की आवश्यकता पर बल दिया और साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि संविधान आंबेडकर की ओर से नागरिकों को एक उपहार है क्योंकि यह उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का अधिकार देता है. ‘हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में हमने इसे आगे बढ़ाया और सामाजिक न्याय के विचारों पर जोर दिया है.’
जातिगत जनगणना को बताया जरूरी
खरगे ने कहा, ‘जाति जनगणना जरूरी है. केंद्र सरकार की 2011 जनगणना के आधार पर योजनाएं बना रही है, जबकि 2021 की जनगणना का कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि जनगणना के साथ ही जाति जनगणना भी कराई जाए क्योंकि अभी तक नहीं पता चल पाया कि कौन से समुदाय के लोग किन क्षेत्रों में आगे आए. जाति जनगणना के आंकड़े के आधार पर आगे की योजना बना सकते हैं.’
‘आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म की जानी चाहिए’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहेब का नाम लेते हैं, लेकिन बाबा साहेब की आशाओं की पूर्ति करने के लिए तैयार नहीं हैं. आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए संवैधानिक संशोधन किया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर अमल नहीं किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2 साल पहले जब महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ तो कांग्रेस की मांग थी कि यह तत्काल लागू होना चाहिए और इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कोटा हो. उन्होंने कहा, ‘ इन पांच बिंदुओं को कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के प्रस्ताव में शामिल किया गया था और इसके लिए पार्टी पूरे देश में संघर्ष करेगी.’
इस खबर को भी पढ़ें: PM Modi on Waqf Bill:’…तो मुस्लिम नौजवानों को पंचर नहीं बनाने पड़ते’, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी