Ashok Gehlot On Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा देकर पूरे देश को चौंका दिया है, वहीं राजनीति में भी भूचाल ला दिया है. उनके इस्तीफे पर सत्ता पक्ष ने चुप्पी साध रखी है, तो वहीं विपक्ष इस पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को चौंकाने वाली घटना बताया है, गहलोत ने कहा कि ‘दबाव में काम करने वाला व्यक्ति ही इस प्रकार से चौंकाने वाला इस्तीफा दे सकता है.’ गहलोत ने यह भी कहा कि धनखड़ के इस्तीफे से राजस्थान वासियों को गहरा धक्का लगा है.
ये घटना पूरे देश को चौंकाने वाली: गहलोत
गहलोत ने धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, ‘ये घटना पूरे देश को चौंकाने वाली है इसमें कोई दोराय नहीं है. क्योंकि आजादी के बाद उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा पहली बार हुआ है. इस्तीफे के लिए बताए गए कारणों में किसी को भी सच्चाई नजर नहीं आ रही है.
इस्तीफे से राजस्थान वासियों को बहुत धक्का लगा : गहलोत
उन्होंने कहा, ‘धनखड़ साहब राजस्थान के हैं तो उनके इस्तीफे से राजस्थान वासियों को बहुत धक्का लगा. क्योंकि वह किसानों की बात संसद के अंदर व बाहर लगातार उठाते रहे हैं. थोड़े दिन पहले ही उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को खरी खोटी भी सुनाई. 10 जुलाई को ही उन्होंने कहा कि मैं 2027 तक सेवानिवृत्त हो जाऊंगा.’
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ के अचानक इस्तीफे पर प्रतिक्रिया: pic.twitter.com/eHM3KiXBjT
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 22, 2025
‘सभापति व लोकसभा अध्यक्ष दोनों दबाव में काम कर रहे’
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, ‘जोधपुर में मैंने 10 दिन पहले कहा था कि राज्यसभा के सभापति व लोकसभा अध्यक्ष दोनों राजस्थान से हैं और दोनों दबाव में काम कर रहे हैं. वह सच्चाई सामने आ गई. अब दबाव में काम करने वाला व्यक्ति ही इस प्रकार से चौंकाने वाला इस्तीफा दे सकता है. ये मेरा मानना है. गहलोत के अनुसार हालांकि, धनखड़ ने बाद में किसी तरह के दबाव में होने का खंडन किया था.
‘BJP और RSS को पता इस्तीफे की सच्चाई’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अब असली बात क्या हुई है वह तो RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) वाले जानें या BJP वाले जानें. या प्रधानमंत्री को मालूम होगा. मेरे ख्याल से दोनों को ही मालूम होगा कि किन कारणों से इस्तीफा हुआ है. इस चौंकाने वाली घटना की सच्चाई तो आने वाले वक्त में ही सामने आएगी. मेरे उनके परिवार से 50 साल से संबंध रहे हैं. हम सबको बड़ा दुख हुआ कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया.’
जो सोचने-समझने लगा, बोलने लगा है वो अब बोझ है: डोटासरा
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘भाजपा को न किसानों से कोई विशेष लगाव है, न ही उनके बेटों से. आजीवन संघर्ष करके भाजपा संगठन को सींचने वाले किसान के बेटों के लिए इनके दिलों में कोई स्थान नहीं है.’ डोटासरा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘हालांकि किसको पद पर बैठाना है, और किससे इस्तीफा लेना है, यह भाजपा का आंतरिक मामला है. लेकिन संकेत स्पष्ट हैं चाहे संगठन हो या संवैधानिक पद. जो सोचने-समझने लगा, बोलने लगा है वो अब बोझ है.’
भाजपा को ना किसानों से कोई विशेष लगाव है, ना ही उनके बेटों से।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 22, 2025
आजीवन संघर्ष करके भाजपा संगठन को सींचने वाले किसान के बेटों के लिए इनके दिलों में कोई स्थान नहीं है।
हालांकि किसको पद पर बैठाना है, और किससे इस्तीफ़ा लेना है, यह भाजपा का आंतरिक मामला है। लेकिन संकेत स्पष्ट है चाहे… pic.twitter.com/WmkOF858us