Saturday, January 31, 2026
HomePush NotificationMP Manoj Tiwari : फेक फेसबुक आईडी से परेशान मनोज तिवारी, आरोपी...

MP Manoj Tiwari : फेक फेसबुक आईडी से परेशान मनोज तिवारी, आरोपी के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की मांग

MP Manoj Tiwari : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर अपने नाम से बने एक ‘फर्जी’ अकाउंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने फेसबुक पर ‘फर्जी’ अकाउंट के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज करा दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह आश्चर्यजनक रूप से सक्रिय है।

भाजपा सांसद ने पुलिस में की शिकायत

तिवारी ने इस संबंध में नयी दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक उक्त फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से हाल में जारी नियमों की कड़ी आलोचना की गई थी। इस फेसबुक अकाउंट पर सांसद का एक फोटो भी लगा हुआ है।

तिवारी ने कहा, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साजिश के तहत मेरे नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा है। मेरी असली फेसबुक आईडी पर ‘ब्लू’ टिक लगा हुआ है। मैंने 22 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बावजूद फर्जी आईडी अब भी सक्रिय है और इसे चलाने वाला व्यक्ति पकड़ा नहीं गया है। भाजपा सांसद ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular