Big Boss : बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर तत्काल रोक लगाई जाए क्योंकि इसमें अश्लीलता और अभद्र भाषा को बढ़ावा दिया जा रहा है जो समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
सांसद ने उठाई बिग बॉस पर रोक की मांग
मध्य प्रदेश के उज्जैन से लोकसभा सदस्य फिरोजिया ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. उन्होंने कहा, ”बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे भारतीय टीवी पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जाता है और इसके करोड़ों दर्शक है. शुरुआत में यह एक सामान्य रियलिटी शो था, लेकिन बाद में इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बढ़ गया जो न सिर्फ इसे देखने वालों के लिए, बल्कि समाज के लिए खतरनाक हो सकता है.”
आज संसद सदन में माननीय सभापति जी के समक्ष अपने संबोधन में माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री जी से टीवी पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस एवं अन्य समान कार्यक्रम, जो समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके प्रसारण पर यथाशीघ्र रोक लगाने की माँग की।@AshwiniVaishnaw @MIB_India pic.twitter.com/KOCjNXCpJ6
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) March 27, 2025
‘शो में अक्सर अभद्र भाषा और विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा’
उन्होंने दावा किया कि शो में अक्सर अभद्र भाषा और विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा है और कई बार प्रतियोगियों के निजी जीवन की गंदगी को दिखाया जाता है. हमारे युवाओं और बच्चों पर इस शो का बहुत गहरा असर हो रहा है. फिरोजिया ने इस शो के प्रस्तोता अभिनेता सलमान खान का नाम लेते हुए कहा, ”मैं मांग करता हूं कि इस शो और ऐसे अन्य शो पर तुरंत रोक लगाई जाए.”
इस खबर को भी पढ़ें: RCB vs CSK, IPL 2025: चेन्नई में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने उतरेगी RCB, टीम में हो सकते ये बदलाव, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज