जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं.उनके निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और तमाम नेताओं ने शोक जताया है.
पहली बार 1990 में चुनी गई थीं विधायक
व्यास 1990 में पहली बार विधायक चुनी गई थीं. वह सूरसागर एवं जोधपुर सीट से 3-3 बार विधायक रहीं. उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया.राजभवन के बयान के अनुसार राज्यपाल ने व्यास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
सीएम भजनलाल ने निधन पर जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यास के निधन पर शोक जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सूरसागर विधानसभा से पूर्व विधायक, भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्या, सूर्यकान्ता व्यास ‘जीजी’ के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.उन्होंने लिखा कि कुछ दिन पूर्व ही उनसे भेंट हुई थी जहां उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ.उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रति उनका अपार स्नेह और वात्सल्य सदैव बना रहा.व्यास का निधन भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है.मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.’’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अनेक नेताओं ने व्यास के निधन पर शोक जताया है.