Karnataka News : मांड्या। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के मद्दुर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सी टी रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मद्दुर कस्बे में भगवान गणेश के सामूहिक प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया, जो स्पष्ट रूप से सात सितंबर को विसर्जन जुलूस के दौरान हुए पथराव के विरोध में शक्ति प्रदर्शन की तरह था
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में, भाजपा नेता रवि ने कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ टिप्पणी की थी। पुलिस के एक आला अधिकारी के अनुसार एक अन्य पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर, भाजपा नेता के खिलाफ मद्दुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव के विरुद्ध हानिकारक कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मद्दुर में पथराव की घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को मद्दुर में घटी इस घटना के बाद कस्बे में और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया था और सोमवार को कई दक्षिणपंथी संगठनों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए थे। भाजपा ने मंगलवार को मद्दुर में बंद का आह्वान किया था।