Thursday, January 9, 2025
Homeताजा खबरMaharashtra CM: पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया दावा, बोले- 'महाराष्ट्र...

Maharashtra CM: पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया दावा, बोले- ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम तय, BJP के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार’

मुंबई, बीजेपी के नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने का इंतजार है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दानवे ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि 5 दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नई महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे.

देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे

अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन भाजपा सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री थे.

शिंदे शुक्रवार को सातारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए थे. इस बीच अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह राज्य की नई सरकार के गठन के लिए हो रही कवायद के तरीके से खुश नहीं हैं. उनके एक निकट सहयोगी ने कहा कि शिंदे को अपने पैतृक गांव में तेज बुखार हो गया था, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह रविवार शाम को मुंबई लौटेंगे.

‘जनता भी जानती है कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम’

दानवे ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘यहां तक ​​कि लोग भी जानते हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उस व्यक्ति के नाम की पुष्टि किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.’

‘नाम पर आधिकारिक मुहर का इंतजार’

भाजपा नेता ने कहा, ”हम नाम पर आधिकारिक मुहर (अनुमोदन) का इंतजार कर रहे हैं. मंत्रिमंडल की संरचना पर दानवे ने कहा, ‘यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि राज्य मंत्रिमंडल में किसे शामिल करना है.’शिंदे के सातारा में अपने गांव के दौरे के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य राज्य प्रशासन के कामकाज में बाधा नहीं डालता है.

भाजपा नेता ने कहा, ‘जब कोई मुख्यमंत्री अपने पैतृक स्थान का दौरा करता है तो हमें इसमें गर्व महसूस होता है.’ दानवे ने कहा, ‘जब (UPA की पिछली सरकार में) मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब उनका हृदय संबंधी ऑपरेशन हुआ था लेकिन प्रशासन का कामकाज जारी रहा था.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments