Bihar Election 2025: बीजेपी ने बिहार के लोगों की तुलना ‘बीड़ी’ से करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना की और इसे सभी बिहारियों का अपमान बताया और विपक्ष से इसके राजनीतिक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा. पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में इसे एक बहुत बड़ा मुद्दा बनाएगा. भाजपा की यह प्रतिक्रिया तब सामने आई जब कांग्रेस की केरल इकाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता.’
आगामी विधानसभा चुनावों में बिहारी इस अपमान का जवाब देंगे: रविशंकर प्रसाद
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की केरल इकाई की पोस्ट को शर्मनाक बताया और कहा कि बिहार के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में बिहारियों के इस अपमान का जवाब देंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, इसने (कांग्रेस) हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का अपमान किया और अब तक इसके लिए माफी नहीं मांगी. और अब इसने बिहार की गरिमा और बिहारियों का अपमान किया है.’ उन्होंने पूछा, ‘राहुल गांधी, आप क्या कर रहे हैं? आपको बिहार के इतिहास की कोई परवाह नहीं है. क्या आप बिहार की तुलना बीड़ी से करेंगे?.
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनमें कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहारियों के इस तरह के अपमान की निंदा करने का साहस नहीं है. बिहार के पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने कहा, कांग्रेस और तेजस्वी यादव, हम आपको चेतावनी देना चाहते हैं कि हम इसे बिहार चुनाव में एक बहुत बड़ा मुद्दा बनाएंगे और आपको बेनकाब करेंगे. उन्होंने कहा, देश और बिहार के लोग देख रहे हैं. हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. बिहार के लोग आपको जवाब देंगे.’’
बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को करारा जवाब देगी: पीयूष गोयल
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी दल ने बिहार की जनता का अपमान करके एक बार फिर अपनी नकारात्मक और क्षुद्र मानसिकता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस को बार-बार नकारा है, जो हताश है, और गांधी परिवार अब लोकप्रिय नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि पार्टी कभी अदालतों पर तो कभी निर्वाचन आयोग पर हमला करती है. प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार गालियां दी जा रही हैं.
बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को करारा जवाब देगी.
कांग्रेस ने विवादास्पद पोस्ट को हटाते हुए कही ये बात
कांग्रेस की केरल इकाई की ‘एक्स’ पर पोस्ट से राजनीतिक विवाद पैदा होने के बाद यादव ने पत्रकारों से कहा कि यदि बिहार के संबंध में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है तो उसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए. इस बीच, विवादास्पद पोस्ट को हटाते हुए कांग्रेस की केरल इकाई ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘हम देख रहे हैं कि माल एवं सेवा कर (GST) दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे कटाक्ष को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं.’
बिहार में SIR को लेकर नाटक का पर्दाफाश हो गया है: रवि शंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर शर्मनाक चुप्पी साधे रखने के लिए कांग्रेस और राजद नेतृत्व की निंदा की. भाजपा नेता ने कहा, ‘कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समझना चाहिए कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उन्होंने जो नाटक किया था, उसका पर्दाफाश हो गया है. सच्चाई सभी के सामने है कि कुछ मतों के लिए आप किसी भी हद तक गिर सकते हैं, किसी को भी गाली दे सकते हैं. अब आप सभी बिहारियों की तुलना बीड़ी से कर रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं.’