Delhi MCD By-Election : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम उपचुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी नेताओं ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनका लक्ष्य 12 वार्डों में से कम से कम 10 पर जीत हासिल करना है। एमसीडी की 12 सीट पर उपचुनाव 30 नवंबर को होगा। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को चुनाव समन्वयकों और प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा की। इन प्रभारियों ने वार्डों के स्थानीय नेताओं के साथ-साथ संबंधित जिला पार्टी इकाइयों के अध्यक्षों के साथ बैठकें कीं।
उपचुनाव में बीजेपी का लक्ष्य, कम से कम 10 सीट जीतना
भाजपा की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, हम जल्द ही सभी 12 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। पहले इन 12 वार्डों में से नौ भाजपा के पास थे और अब हमारा लक्ष्य कम से कम 10 वार्डों पर जीत हासिल करना है। जिन सीट पर उपचुनाव होना है, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाओं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर वार्ड शामिल हैं। रेखा गुप्ता, शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व करती थीं और इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव जीतने और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस पद को छोड़ दिया।
द्वारका-बी वार्ड, भाजपा की कमलजीत सहरावत द्वारा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा पार्षदों के विधायक बनने के बाद बाकी अन्य सीट खाली हुई थीं। भाजपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा मुंडका व अशोक विहार वार्ड के प्रभारी होंगे, संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा शालीमार बाग व विनोद नगर के, समाज कल्याण मंत्री रवींद्र इंद्राज चांदनी महल व चांदनी चौक के, स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह द्वारका बी व दिचाऊ कलां के, गृह मंत्री आशीष सूद नारायण व ग्रेटर कैलाश के, लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा दक्षिणपुरी व संगम विहार ए के प्रभारी होंगे।
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए नामांकन तीन नवंबर से शुरू होने की घोषणा की। इसके अलावा नामांकन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर होगी और नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 15 नवंबर होगी। उपचुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा और नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।




