Bihar Congress AI Video: बीजेपी ने कांग्रेस की बिहार इकाई द्वारा कृत्रिम मेधा (AI) के इस्तेमाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उक्त वीडियो को साझा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की बिहार इकाई ने ऐसा वीडियो साझा कर सारी सीमाएं लांघ दी हैं. यह पार्टी गांधीवादी के बजाय गालीवादी हो गई है. महिला और मातृशक्ति का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. शर्मनाक. ऐसे व्यक्ति को अपशब्द कहे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.’
‘कांग्रेस ने न केवल इस कृत्य को उचित ठहराया और उसका बचाव किया’
पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने न केवल इस कृत्य को उचित ठहराया और उसका बचाव किया, बल्कि अब यह वीडियो साझा करके सारी हदें पार कर दी हैं. तारीक अनवर जैसे वरिष्ठ नेता भी इस कृत्य का बचाव कर चुके हैं.’
‘किसी की दिवंगत मां का मजाक उड़ाना राजनीति के निम्न स्तर का उदाहरण ‘
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘किसी की दिवंगत मां का मजाक उड़ाना राजनीति के निम्न स्तर का उदाहरण है. बिहार की जनता इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-राजद गठबंधन को करारा जवाब देगी.’
पटना, बिहार: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माँ पर AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर कहा, "राजनीति का स्तर कितना हल्का हो सकता है। यह राजद और कांग्रेस ने दिखा दिया है। किसी की मां पर तंज़ कसना, वह भी तब जब उनका स्वर्गवास हो चुका हो। यह… pic.twitter.com/61I8kBIfM1
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 12, 2025
कांग्रेस के AI वीडियो से मचा बवाल
गौरतलब है कि कांग्रेस की बिहार इकाई ने 10 सितंबर को ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते से यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपनी मां का सपना देख रहे हैं और वह उनकी नीतियों की आलोचना कर रही हैं. इससे पहले भी कांग्रेस और राजद के एक कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ कथित रूप से अपशब्द कहे गए थे.
Bihar Congress posted this AI Generated Video about Narendra Modi and his mother.
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 11, 2025
These people were screaming only a couple of weeks ago that they had nothing to do with abuse hurled at the Prime Minister's mother.
Now they do this.
Shocking behaviour. pic.twitter.com/rTsrZtpRFA
नसीहत देना माता-पिता का कर्तव्य होता है: पवनखेड़ा
पीएम मोदी के AI जनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “इसमें अपमान कहां है? नसीहत देना माता-पिता का कर्तव्य होता है. ये बार-बार हर चीज को मुद्दा बनाना और छुईमुई बनकर राजनीति करना सिर्फ पीएम मोदी को आता है हमें तो नहीं आता है.”
#WATCH दिल्ली: बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "इसमें अपमान कहां है? नसीहत देना माता-पिता का कर्तव्य होता है…ये बार-बार हर चीज को मुद्दा बनाना और… pic.twitter.com/6YCYNLiyII
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025