Friday, September 12, 2025
HomeBihar'गांधीवादी के बजाय गालीवादी हुई' पीएम मोदी की मां का AI वीडियो...

‘गांधीवादी के बजाय गालीवादी हुई’ पीएम मोदी की मां का AI वीडियो बनाने पर भड़की BJP, कांग्रेस ने पूछा-‘इसमें अपमान कहां है?’

Bihar Congress AI Video: बीजेपी ने बिहार कांग्रेस पर पीएम मोदी की दिवंगत मां का AI वीडियो बनाकर एक्स पर साझा करने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई। बीजेपी ने इसे महिला व मातृशक्ति का अपमान बताया और कहा कांग्रेस गांधीवादी नहीं, गालीवादी पार्टी बन चुकी है।

Bihar Congress AI Video: बीजेपी ने कांग्रेस की बिहार इकाई द्वारा कृत्रिम मेधा (AI) के इस्तेमाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उक्त वीडियो को साझा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की बिहार इकाई ने ऐसा वीडियो साझा कर सारी सीमाएं लांघ दी हैं. यह पार्टी गांधीवादी के बजाय गालीवादी हो गई है. महिला और मातृशक्ति का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. शर्मनाक. ऐसे व्यक्ति को अपशब्द कहे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.’

‘कांग्रेस ने न केवल इस कृत्य को उचित ठहराया और उसका बचाव किया’

पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने न केवल इस कृत्य को उचित ठहराया और उसका बचाव किया, बल्कि अब यह वीडियो साझा करके सारी हदें पार कर दी हैं. तारीक अनवर जैसे वरिष्ठ नेता भी इस कृत्य का बचाव कर चुके हैं.’

‘किसी की दिवंगत मां का मजाक उड़ाना राजनीति के निम्न स्तर का उदाहरण ‘

भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘किसी की दिवंगत मां का मजाक उड़ाना राजनीति के निम्न स्तर का उदाहरण है. बिहार की जनता इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-राजद गठबंधन को करारा जवाब देगी.’

कांग्रेस के AI वीडियो से मचा बवाल

गौरतलब है कि कांग्रेस की बिहार इकाई ने 10 सितंबर को ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते से यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपनी मां का सपना देख रहे हैं और वह उनकी नीतियों की आलोचना कर रही हैं. इससे पहले भी कांग्रेस और राजद के एक कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ कथित रूप से अपशब्द कहे गए थे.

नसीहत देना माता-पिता का कर्तव्य होता है: पवनखेड़ा

पीएम मोदी के AI जनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “इसमें अपमान कहां है? नसीहत देना माता-पिता का कर्तव्य होता है. ये बार-बार हर चीज को मुद्दा बनाना और छुईमुई बनकर राजनीति करना सिर्फ पीएम मोदी को आता है हमें तो नहीं आता है.”

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या, पत्नी और बेटे के सामने गला काटा, फिर कूड़े दान में फेंका, सामने आया दिल दहला देने वाला Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular