Friday, August 29, 2025
HomeNational NewsCongress vs BJP : पीएम मोदी को गाली देने पर भड़की हिंसा,...

Congress vs BJP : पीएम मोदी को गाली देने पर भड़की हिंसा, पटना में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, लाठी-डंडे और पत्थर चले

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को अपशब्द कहे जाने पर पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडे और पत्थर चले, गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई।

Congress vs BJP : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से अपशब्द कहे जाने के मामले ने शुक्रवार को पटना में हिंसक मोड़ ले लिया। बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी आक्रामक हो गए और देखते ही देखते दोनों दलों के बीच झड़प शुरू हो गई।

सड़क पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने स्थिति को काबू में लाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिन्हें 30 मिनट बाद पुलिस ने हटा कर यातायात बहाल कराया। घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम मोदी की माताजी को गाली देना बेहद घृणित कार्य है। राहुल गांधी जिस राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, वह देश के सार्वजनिक जीवन को गिरा रही है।’

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा है कि ‘सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक नहीं सकते। हम संविधान की रक्षा के लिए डटे रहेंगे। सत्यमेव जयते।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ‘एक्स’ पर घटना को ‘अत्यंत अशोभनीय’ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। इस बीच दरभंगा पुलिस ने पीएम को गाली देने के आरोपी रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। वह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का निवासी और पिकअप ड्राइवर बताया जा रहा है।

राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करवाने थाने पहुंचे बीजेपी नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से गाली देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने अब कानूनी कार्रवाई की ओर कदम बढ़ा दिया है। पटना के गांधी मैदान थाना में भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे करोड़ों देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि, अब तक इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular