हैदराबाद, देश के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर आज चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है.इसी क्रम में आज तेलंगाना में भी मतदान हो रहा है.इस बीच हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.दरअसल माधवी लता का सोमवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें वह बुर्का पहनी महिला मतदाताओं से कथित रूप से चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि पहचान पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया जा सके. यह वीडियो सामने आने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने लता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया.
माधवी लता का वीडियो आया सामने
वीडियो में लता मतदान केंद्र पर बुर्का पहनी महिलाओं से नकाब हटाने और चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि उनकी पहचान सत्यापित की जा सके.वह पुलिस कर्मियों को यह कहती हुई भी सुनी गईं कि मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में जाने दिया जाए
माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज
हैदराबाद के कलेक्टर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मलकपेट थाने में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (सी), 186, 505 (1) (सी) और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 132 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.”तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीट पर मतदान हो रहा है.हैदराबाद सीट पर माधवी लता का मुकाबला (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से है.