Saturday, December 28, 2024
Homeताजा खबरBJP Candidate List 2024 : 5 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर BJP...

BJP Candidate List 2024 : 5 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर BJP कोर ग्रुप की सहमति,इन सीटों पर हो सकता बदलाव !

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश की 25 में से 15 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.बची 10 सीटों में से 5 पर नामों को लेकर प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में सहमति बन चुकी है, शेष 5 पर मशक्कत जारी है.भाजपा सूत्रों के अनुसार, रामचरण बोहरा जयपुर शहर, राव राजेन्द्र सिंह जयपुर ग्रामीण, राजेन्द्र राठौड़ राजसमंद, सतीश पूनिया अजमेर, सुभाष बहेड़िया भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.कोर कमेटी लगभग तय कर चुकी है.ये नाम सीईसी की बैठक में रखे जाएंगे.उसके बाद ही अंतिम निर्णय होगा.

यहां पर हो सकता है बदलाव

सूत्रों के अनुसार, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, झुंझुनूं में सांसदों के आंतरिक विरोध के चलते टिकट काटे जा सकते हैं.कोर ग्रुप की बैठक में भी इन सीटों को लेकर एकराय तक नहीं बन पाई है.इसी तरह श्रीगंगानगर सीट पर निहालचंद और करौली-धौलपुर सीट पर मनोज राजोरिया को सबसे मजबूत उम्मीदवार बताया जा रहा है.हालांकि शीर्ष नेतृत्व सर्वे और कोर ग्रुप की राय के बाद इनके बारे में अंतिम निर्णय करेगा.

बची हुई सीटों पर ये हैं सांसद

अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी,भीलवाड़ा से सुभाष बहेड़िया,दौसा से जसकोर मीणा, गंगानगर से निहालचंद, जयपुर शहर से रामचरण बोहरा, झुंझुनूं से नरेन्द्र कुमार, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और करोली-धौलपुर सीट पर मनोज राजोरिया सांसद हैं.जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्द्धन और राजसमंद से दीया कुमारी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं.इसलिए जयपुर ग्रामीण और राजसमंद से नए चेहरे उतारे जाएंगे. दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और झुंझुनूं के सांसदों के टिकट कार्यकर्ताओं की नाराजगी और एंटीइनकमबेंसी को दूर करने के लिए काटे जा सकते हैं.बता दें कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव का मिशन 400 प्लस लेकर चल रही है.इसे हासिल करने के लिए वह संभावित उम्मीदवार की बारीकी से पड़ताल कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments