Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने छठी लिस्ट जारी कर दी है,इस सूची में राजस्थान के लिए 2 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि मणिपुर के लिए भी एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है.राजस्थान में करौली-धौलपुर (SC)सीट से बीजेपी ने इंदु देवी जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि दौसा सीट से कन्हैया लाल मीणा को टिकट दिया है.मणिपुर की इनर मणिपुर लोकसभा सीट से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि दौसा से निवर्तमान सांसद जसकौर मीणा का टिकट काट दिया गया है.उनके स्थान पर कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है.कन्हैयालाल मीणा जयपुर ग्रामीण के बस्सी से कई बार विधायक रह चुके हैं.ऐसे ही धौलपुर करौली सीट से निवर्तमान सांसद मनोज राजोरिया के स्थान पर इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है.
राजस्थान की अब तक 24 सीटों पर नाम का ऐलान
भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 24 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.भीलवाड़ा सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.भीलवाड़ा में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रिजू झुनझुनवाला के नाम का विरोध हो रहा है.बताया जा रहा स्थानीय नेता उनके नाम का विरोध कर रहे हैं.
कांग्रेस ने अब तक 22 सीटों पर नामों की घोषणा की
वहीं कांग्रेस ने अब तक कुल 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.पार्टी ने सीकर सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ गठबंधन के तहत छोड़ी है.पार्टी ने बांसवाड़ा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.