Monday, July 14, 2025
Homeताजा खबरBJP संगठन में बड़े बदलाव,राजस्थान,असम सहित कई राज्यों में फेरबदल,जानें किसको मिली...

BJP संगठन में बड़े बदलाव,राजस्थान,असम सहित कई राज्यों में फेरबदल,जानें किसको मिली क्या जिम्मेदारी ?

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया.पूर्व लोकसभा सदस्य हरीश द्विवेदी को असम के लिए पार्टी का प्रभारी बनाया गया है.

प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त

पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और पूर्व सांसद राजदीप रॉय को क्रमश: तमिलनाडु और त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया है. मेनन को फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष विजया रहाटकर राजस्थान में और सुधाकर रेड्डी तमिलनाडु में संगठनात्मक मामलों के सह-प्रभारी होंगे.

बिहार और राजस्थान में बनाए नये प्रदेशाध्यक्ष

इसके साथ ही पार्टी ने बिहार और राजस्थान में भी नये अध्यक्षों की नियुक्ति की है.बिहार सरकार में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.वहीं, राज्यसभा सांसद मदन राठौर को सीपी जोशी के स्थान पर राजस्थान इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular