Thursday, September 25, 2025
HomeBiharBJP ने 3 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, धर्मेंद्र प्रधान को...

BJP ने 3 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का जिम्मा, जानें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में किसे मिली जिम्मेदारी

BJP Election In charge: भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए तीन राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पार्टी उपाध्यक्ष बैजयंत ‘जय’ पांडा को तमिलनाडु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

BJP Election Incharge: बीजेपी ने प्रमुख राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए गुरुवार को महत्वपूर्ण नियुक्तियां कीं, जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार और भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. पार्टी ने अपने उपाध्यक्षों में से एक बैजयंत ‘जय’ पांडा को तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रभारी नियुक्त किया, जहां उसका अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन है.

पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु में अगले साल चुनाव प्रस्तावित

बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की उम्मीद है, वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव प्रस्तावित हैं. भाजपा के एक बयान में कहा गया है कि पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार चुनाव के लिए सह-प्रभारी हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी

इसमें कहा गया है कि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी हैं और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल तमिलनाडु के सह-प्रभारी हैं.
प्रधान और यादव दोनों भाजपा के सबसे अनुभवी चुनाव प्रबंधकों में से हैं और उन्होंने कई राज्यों में चुनावों के लिए पार्टी की कमान संभाली है.

ये भी पढ़ें: President Mathura Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वृंदावन यात्रा, परिवार संग बांके बिहारी मंदिर के किए दर्शन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular