भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में स्थित सोशल मीडिया अकाउंट राहुल गांधी और वामपंथी पारिस्थितिकी तंत्र के इशारे पर भारत विरोधी माहौल बना रहे हैं. भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का ‘एक्स’ अकाउंट भी अमेरिका से संचालित हो रहा है.
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
BJP मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विभिन्न ‘एक्स’ अकाउंट दिखाए, जिनके बारे में उन्होंने आरोप लगाया कि वे विदेश से बनाए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों पर चुनाव आयोग, भाजपा-RSS और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान का प्रदर्शन किया. इन आरोपों पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses press conference at BJP headquarters, New Delhi. https://t.co/fpgAY2mBqX
— BJP (@BJP4India) November 27, 2025
संबित पात्रा ने कहा, ‘2014 से ही कांग्रेस खासकर राहुल गांधी, उनकी सोशल मीडिया और सलाहकार टीम और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने विदेशी ताकतों की मदद लेने से भी परहेज नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका समेत कई देशों में ‘एक्स’ पर अपने अकाउंट बनाने का भी आरोप लगाया ताकि भारत में BJP-RSS और मोदी सरकार के खिलाफ एक नरेटिव गढ़ा जा सके.
पवनखेड़ा का अकाउंट अमेरिका से हो रहा संचालित:BJP
यह बात तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले ‘एक्स’ ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए खाताधारकों की लोकेशन, खाता बनाने की तारीख व अन्य जानकारियां मिल सकती हैं.’ इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ‘एक्स’ अकाउंट अमेरिका से संचालित हो रहा है.
पात्रा ने कहा, ‘महाराष्ट्र कांग्रेस का ‘एक्स’ अकाउंट आयरलैंड से. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से कनेक्ट है. हालांकि अब उन्होंने इसे भारत में बदल दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि नए एक्स फीचर के आने के बाद कांग्रेस और वामपंथी पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े कई ‘एक्स’ अकाउंटों के लोकेशन की जानकारी या तो भारत में बदल दी गई है या उसे छिपा दिया गया है.




