Thursday, November 27, 2025
HomeNational NewsBJP ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगाया आरोप, भारत और पीएम...

BJP ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगाया आरोप, भारत और पीएम मोदी के खिलाफ बना रहे नरेटिव, बीजेपी ने कहा- विदेशों से चलाए जा रहे कांग्रेस नेताओं के X अकाउंट

BJP ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर विदेशों से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर नरेटिव तैयार किया जा रहा है।

भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में स्थित सोशल मीडिया अकाउंट राहुल गांधी और वामपंथी पारिस्थितिकी तंत्र के इशारे पर भारत विरोधी माहौल बना रहे हैं. भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का ‘एक्स’ अकाउंट भी अमेरिका से संचालित हो रहा है.

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

BJP मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विभिन्न ‘एक्स’ अकाउंट दिखाए, जिनके बारे में उन्होंने आरोप लगाया कि वे विदेश से बनाए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों पर चुनाव आयोग, भाजपा-RSS और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान का प्रदर्शन किया. इन आरोपों पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

संबित पात्रा ने कहा, ‘2014 से ही कांग्रेस खासकर राहुल गांधी, उनकी सोशल मीडिया और सलाहकार टीम और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने विदेशी ताकतों की मदद लेने से भी परहेज नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका समेत कई देशों में ‘एक्स’ पर अपने अकाउंट बनाने का भी आरोप लगाया ताकि भारत में BJP-RSS और मोदी सरकार के खिलाफ एक नरेटिव गढ़ा जा सके.

पवनखेड़ा का अकाउंट अमेरिका से हो रहा संचालित:BJP

यह बात तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले ‘एक्स’ ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए खाताधारकों की लोकेशन, खाता बनाने की तारीख व अन्य जानकारियां मिल सकती हैं.’ इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ‘एक्स’ अकाउंट अमेरिका से संचालित हो रहा है.

पात्रा ने कहा, ‘महाराष्ट्र कांग्रेस का ‘एक्स’ अकाउंट आयरलैंड से. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से कनेक्ट है. हालांकि अब उन्होंने इसे भारत में बदल दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि नए एक्स फीचर के आने के बाद कांग्रेस और वामपंथी पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े कई ‘एक्स’ अकाउंटों के लोकेशन की जानकारी या तो भारत में बदल दी गई है या उसे छिपा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Jaipur News: रिहायशी इलाकों में लगातार दूसरे दिन नजर आया तेंदुआ, इलाके में फैली दहशत, CCTV में कैद हुआ पैंथर का मूवमेंट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular