Bimstec Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिम्सटेक के नेताओं की शिखर बैठक से इतर म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की. पीएम मोदी ने हाल ही में आए भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर शोक संवेदना व्यक्त की.
पीएम मोदी मुकालात के बाद कही ये बात
पीएम मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की. हाल ही में आए भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर एक बार फिर संवेदना व्यक्त की. भारत इस कठिन समय में म्यांमार के अपने भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. हमने भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की.
विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही
म्यांमार में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप में 3,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि लगभग 5,000 लोग घायल हुए हैं और देशभर में 370 से ज्यादा लोग लापता हैं. भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार में राहत प्रयासों में मदद के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है.
इस खबर को भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: नहीं दे रहे ‘भारत कुमार’, मशहूर एक्टर डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक