Thursday, December 18, 2025
HomePush NotificationBikaner के PBM अस्पताल में बड़ी लापरवाही, महिला को चढ़ा दिया गलत...

Bikaner के PBM अस्पताल में बड़ी लापरवाही, महिला को चढ़ा दिया गलत ब्लड ग्रुप का रक्त

Bikaner PBM Hospital: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. आचार्य तुलसी कैंसर विंग में भर्ती 75 वर्षीय महिला भवानी देवी को इलाज के दौरान कथित तौर पर गलत ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ा दिया गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Bikaner PBM Hospital Negligence: बीकानेर शहर के पीबीएम अस्पताल में इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां इलाज करवा रही एक महिला को कथित तौर पर गलत समूह का रक्त चढ़ा दिया गया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अस्पताल की आचार्य तुलसी कैंसर विंग में 75 साल की महिला मरीज को कथित तौर पर गलत ग्रुप का रक्त चढ़ा दिया गया.

सूत्रों के अनुसार मरीज भवानी देवी को गंभीर एनीमिया के कारण भर्ती कराया गया था और बुधवार शाम को उनका ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन’ किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसी दौरान कथित तौर पर अलग ‘ब्लड ग्रुप’ की यूनिट चढ़ा दी गई, जिससे उनकी हालत अचानक बिगड़ गई.

ब्लड की दूसरी यूनिट बी पॉजिटिव ग्रुप की थी

परिवार वालों ने बताया कि भवानी देवी का ब्लड ग्रुप ‘ए पॉजिटिव’ है, उन्हें पहली यूनिट बिना किसी दिक्कत के चढ़ा दी गई, लेकिन ब्लड बैंक से मिली दूसरी यूनिट ‘बी पॉजिटिव’ ग्रुप की थी. आरोप है कि मौजूद चिकित्सा कर्मी ने बिना ठीक से जांच किए यह रक्त चढ़ा दिया.

मरीज के परिजन ने दी गलत ब्लड ग्रुप की सूचना

यह गलती तब सामने आई जब एक रिश्तेदार ने ‘ट्रांसफ्यूजन’ के दौरान यूनिट पर लिखा ब्लड ग्रुप देखा और तुरंत नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रांसफ्यूजन रोक दिया गया और इमरजेंसी इलाज शुरू किया गया, जिसके बाद मरीज की हालत स्थिर हो गई.

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने कही दोषी पर सख्त कार्रवाई की बात

इस घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र वर्मा, विभाग के प्रमुख के साथ स्थिति का जायजा लेने कैंसर विंग पहुंचे. डॉ. वर्मा ने कहा, ‘मरीज अभी बिल्कुल स्थिर है. उनका हीमोग्लोबिन लेवल बहुत कम था, जिसके कारण रात में ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन’ किया जा रहा था. इस प्रक्रिया के दौरान कुछ दिक्कत हुई.’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि गलती कहां हुई. प्रिंसिपल ने कहा, ‘जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

ये भी पढ़ें: VB-G RAM G Bill के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, संसद के मकर द्वार तक किया मार्च

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular