Rajasthan Road Accident:राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार तड़के तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 बाइको को टक्कर मार दी जिससे दुपहिया वाहनों पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा नाल थाना क्षेत्र के जैसलमेर रोड पर उस समय हुआ जब ये चारों दोस्त दो बाइक से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
कार चालक की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार ओमप्रकाश (29), राहुल (25), श्यामलाल (18) और गोवर्धन (30) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. वहीं स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है.
गांव में दौड़ी शोक की लहर
हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. और बाइक भी चकनाचूर हो गई. हादसे की खबर जैसे ही मृतक के परिवारों तक पहुंची, पूरे नाल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.