Friday, December 19, 2025
HomeBiharBihar Weather Update: बिहार में अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड,...

Bihar Weather Update: बिहार में अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में छाएगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Update: IMD ने बिहार में अगले 2 दिनों तक कड़ाके की ठंड और घने से बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार के कई जिलों में देर रात व सुबह विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है.

Bihar Weather Update: बिहार के बड़े हिस्से में शीतलहर व घना से बेहद घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है और इस दौरान उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. IMD के बिहार केंद्र के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, अगले 3 दिन तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी.

इन जिलों में अगले 2 दिन छाया रह सकता घना कोहरा

इसके अनुसार, अगले 2 दिन के दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली और पटना जिलों के कुछ हिस्सों में देर रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

नालंदा में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे कम 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड में दर्ज किया गया, जबकि सर्वाधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में दर्ज किया गया. इसके अनुसार कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने से ठंड का असर और बढ़ गया है.

कम विजिबिलिटी के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित

बता दें कि सुबह से शाम तक छाए कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पहले ही प्रभावित होने लगा है. कम विजिबिलिटी के चलते वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कोहरा और घना हो सकता है.

पूर्वानुमान के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. आम लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें और बुजुर्गों, बच्चों तथा बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि अगले 2 दिन ठंड और कोहरे के लिहाज से सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘विधेयक की संरचना ही राज्यविरोधी और गांवविरोधी’, G Ram G Bill को लेकर बरसे Rahul Gandhi, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular