Wednesday, December 31, 2025
HomeBiharBihar School Closed: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण पटना...

Bihar School Closed: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण पटना में स्कूल बंद, जानें किस तारीख से फिर खुलेंगे

Bihar School Closed: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण पटना में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी-निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। वहीं, कक्षा 9 से ऊपर की पढ़ाई जारी रहेगी, लेकिन समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कर दिया गया है।

Bihar School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और राज्य की राजधानी पटना में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इस आदेश के दायरे में सभी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं.

31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कक्षा 8 तक स्कूल बंद

पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बुधवार को आदेश जारी कर 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है. प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग ठंड के सबसे अधिक जोखिम वाले वर्ग हैं, ऐसे में एहतियात ही सबसे बड़ा बचाव है.

हालांकि, पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो इसके लिए 8वीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन का समय बदल दिया गया है जिसके तहत इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कराई जाएगी.

बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है और मौसम की स्थिति सामान्य होने तक ऐसे एहतियाती कदम उठाए जाते रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश इस समय भीषण सर्दी का दौर जारी है और अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: New Year 2026 : नए साल को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल, पब, रेस्टोरेंट और आर्केस्ट्रा बार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular