Bihar Chunav 2025 : पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और विपक्षी ‘ महागठबंधन’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए ‘‘रिकॉर्ड मतदान’’ ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य की जनता अब ‘‘जुमलेबाजी नहीं, परिणाम’’ चाहती है। तेजस्वी ने दूसरे चरण के मतदान के दिन सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक विस्तृत पोस्ट में लिखा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने बिहार की जनता को अब तक केवल आश्वासन, नारे, बयानबाजी और खोखले वादे ही दिए हैं। जनता अब इन्हें एक क्षण के लिए भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ‘महागठबंधन’ ने पिछले कुछ वर्षों में बिहार के लिए एक समावेशी विकास नीति तैयार की है, जो ‘‘हर वर्ग, जाति, धर्म और समुदाय को साथ लेकर चलने वाली’’ है।
हमने ‘राजग’ की सभी गंदी चालों को नाकाम कर दिया : तेजस्वी
तेजस्वी ने लिखा, राजग की उन सभी गंदी चालों को नाकाम कर दिया है, जिनका मकसद उन्हें गुमराह करना था। उन्होंने कहा, मेरा सपना वही है जो आपका है। आपका दर्द मेरा दर्द है। हमारे लक्ष्य एक हैं, जिन्हें बिहार का बाहरी व्यक्ति कभी समझ नहीं सकता। राजद नेता ने कहा, पहले से ही बहुत देर हो चुकी है, बीस साल में हम विकास नहीं कर पाये, बीस साल में सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, बिहारवासियों को अपराध मुक्त वातावरण नहीं दे पाई, अच्छी शिक्षा, अच्छे अस्पताल, अच्छा इलाज नहीं दे पाई। किसान को बाढ़ से मुक्ति नहीं मिली, व्यापारी को घाटे से मुक्ति नहीं मिली और हर घर को महंगाई से मुक्ति नहीं मिली।
बिहार को ‘बाहरी’ लोगों द्वारा नियंत्रित करने की साजिश चल रही है : तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, बिहार में चुनावी ड्यूटी के लिए कुल 208 कंपनियां उन राज्यों से भेजी गई हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में 68 प्रतिशत पुलिस पर्यवेक्षक भी भाजपा शासित राज्यों से आए हैं। राजद नेता ने कहा, बिहार को ‘बाहरी’ लोगों द्वारा नियंत्रित करने की साजिश चल रही है, लेकिन बिहार की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। अमित शाह और अन्य लोग बिहार पर नियंत्रण चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री बिहार आए, लेकिन उन्होंने सकारात्मक मुद्दों पर बात नहीं की। उन्होंने न तो बेरोजगारी पर बात की, न ही पलायन, महंगाई या भ्रष्टाचार पर। तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री इन दिनों कैसी वेब सीरीज देख रहे हैं। उन्होंने अपने मंच को ऐसे लोगों से साझा किया जो आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं-जैसे हुलास पांडे, आनंद मोहन, सुनील पांडे और मनोरमा देवी। क्या ये ईमानदार नेता हैं? उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने सम्राट चौधरी, डॉ. दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे जैसे नेताओं के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने पटना में सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा से भी मुलाकात की।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है : तेजस्वी
तेजस्वी ने दावा किया कि महागठबंधन बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कानून-व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं करेंगे। अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम 14 नवंबर को आएंगे और हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे। सरकार बनने के दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेज दिया जाएगा।




