पटना, बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 4 लोकसभा सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और 2 घंटे के भीतर औसतन 7.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 6.01 प्रतिशत, 9.30 प्रतिशत, 6.15 प्रतिशत और 9.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
इन 4 सीटों में से औरंगाबाद में 18 लाख मतदाता, नवादा में 20.06 लाख मतदाता, गया में 18.18 लाख मतदाता और जमुई में 19.07 लाख मतदाता हैं जो कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं .