Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश सरकार का सोमवार को फ्लोर टेस्ट है। फ्लोर टेस्ट के पहले जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के खेमे में बेचैनी हैं। विश्वास मत हासिल करने के पहले सुबह से ही एनडीए और महागठबंधन खेमे में सियासी हलचल बढ़ गई है। बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, लेफ्ट और हम ने अपने-अपने विधायकों की तगड़ी किलेबंदी की है
बिहार विधानसभा में विभिन्न दलों की स्थिति
बिहार में सत्ताधारी राजग में जदयू, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं।सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 128 विधायक हैं, जो बहुमत से छह अधिक है। वहीं महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं जो बहुमत से आठ कम है।,महागठबंधन ने अपने सभी विधायकों के एकजुट पर जोर देते हुए दावा किया है कि राजग खेमे में जदयू के कुछ लोग इस अचानक बदलाव से नाखुश हैं और वे बाजी पलट सकते हैं
बिहार विधानसभा में एनडीए की स्थिति मजबूत
बिहार विधानसभा में दलीय स्थिति की बात की जाए, तो एनडीए की स्थिति मजबूत है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों के समर्थन की आवश्यक है।एनडीए को 128 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और 1 निर्दलीय शामिल है। वहीं विपक्षी खेमे में 115 विधायकों के एकजुट रहने की बात कही जा रही है।
इनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, भाकपा-माले के 12, माकपा के 2 और भाकपा के 2 और एआईएमआईएम के 1 विधायक शामिल है।