Chandan Mishra Murder case: पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस लगातार एक्शन जारी है. हत्या में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, अब उनके सहयोगियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मंगलवार को आरा के बिहिया इलाके में अपराधियों और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस की गोली लगने से 2 अपराधी घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 3 मैग्जीन और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 अपराधियों के लगी गोली
जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गई थी. बिहिया कटेया पथ पर नदी के पास अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 अपराधियों को गोली लग गई. मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों को बिहिया अस्पताल लाया गया और बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया. रविरंजन के जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है. वहीं पुलिस ने अभिषेक नाम के एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.
बिहार: चंदन मिश्रा हत्याकांड: भोजपुर में आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह नाम के दो अपराधी घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभिषेक कुमार नाम के तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों… pic.twitter.com/igGsVWJ9xm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
मुख्य आरोपी तौसीफ 72 घंटे की रिमांड पर
बता दें कि पटना पुलिस की टीम सोमवार को ही चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी शूटर तौसीफ समेत 4 आरोपियों को पश्चिम बंगाल से पटना लेकर पहुंची थी. पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. अदालत ने तौसीफ के लिए 72 घंटे की रिमांड दी है. वहीं अन्य तीन को जेल भेज दिया है.