Tuesday, July 22, 2025
HomeBiharBihar Encounter News: चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों का आरा में एनकाउंटर,...

Bihar Encounter News: चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों का आरा में एनकाउंटर, तौसीफ को गन देने वाले बलवंत समेत 2 बदमाशों के लगी गोली

Bihar Encounter News: पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को आरा के बिहिया में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से दो अपराधी घायल हो गए। बलवंत और रविरंजन के पास से हथियार बरामद किए गए।

Chandan Mishra Murder case: पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस लगातार एक्शन जारी है. हत्या में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, अब उनके सहयोगियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मंगलवार को आरा के बिहिया इलाके में अपराधियों और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस की गोली लगने से 2 अपराधी घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 3 मैग्जीन और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 अपराधियों के लगी गोली

जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गई थी. बिहिया कटेया पथ पर नदी के पास अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 अपराधियों को गोली लग गई. मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों को बिहिया अस्पताल लाया गया और बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया. रविरंजन के जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है. वहीं पुलिस ने अभिषेक नाम के एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.

मुख्य आरोपी तौसीफ 72 घंटे की रिमांड पर

बता दें कि पटना पुलिस की टीम सोमवार को ही चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी शूटर तौसीफ समेत 4 आरोपियों को पश्चिम बंगाल से पटना लेकर पहुंची थी. पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. अदालत ने तौसीफ के लिए 72 घंटे की रिमांड दी है. वहीं अन्य तीन को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे के पीछे कुछ अधिक गंभीर कारण’, कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, दोपहर 1 से 4.30 बजे के बीच के घटनाक्रम की ओर किया इशारा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular