Tuesday, November 11, 2025
HomeBiharBihar Election Phase 2: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 122 सीटों...

Bihar Election Phase 2: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

Bihar Election Phase 2: बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के तहत मंगलवार को 122 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्रियों समेत कुल 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी.

Bihar Election Phase 2: बिहार में दूसरे एवं अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 122 सीट पर मतदान जारी है. अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कई मंत्रियों सहित 1,302 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद होगा.

इसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के छोटे सहयोगी दलों- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए भी शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है.

इन 20 जिलों में हो रहा मतदान

दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं.

नीतीश सरकार के कई मंत्री चुनावी मैदान में

इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं. वहीं, दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, तथा भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार हैं.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदार में ?

दूसरे चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. जनता दल (यूनाइटेड) के 44, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 15, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के 4 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के 6 उम्मीदवार भी दूसरे चरण में चुनावी मैदान में हैं. दूसरी ओर, महागठबंधन में राजद 72 सीटों, कांग्रेस 37 सीटों, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) 10 सीटों और अन्य सहयोगी दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 9 लोगों की मौत और 20 घायल, पुलिस ने कार मालिक को भी पकड़ा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular