Monday, October 13, 2025
HomeBiharBihar Elections 2025: NDA में सीट बंटवारे के बाद खुलकर सामने आए...

Bihar Elections 2025: NDA में सीट बंटवारे के बाद खुलकर सामने आए मतभेद, मांझी बोले-‘6 सीट देकर हमें कमतर आंका गया तो कुशवाहा ने कहा-‘बाकी समय बताएगा’

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA में सीट बंटवारे के बाद मतभेद खुलकर सामने आए हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी और रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने 6-6 सीटें मिलने पर असंतोष जताया।

Bihar Elections 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद घटक दलों के बीच मतभेद उभरकर सामने आने लगे हैं. राजग के 2 छोटे सहयोगी दल केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को 6-6 सीट मिलने पर दोनों दलों ने सीट बंटवारे के फार्मूले पर असंतोष जताया है.

NDA ने रविवार को 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और BJP 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि शेष सीट छोटे घटक दलों को दी जाएंगी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.

सिर्फ 6 सीट देकर हमें कमतर आंका गया: मांझी

मांझी ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘ऊपर से जो फैसला हुआ है, हमने उसे स्वीकार किया है. लेकिन सिर्फ 6 सीट देकर हमें कमतर आंका गया है. इसका असर चुनाव में राजग पर पड़ेगा.’ मांझी अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए कम से कम 15 सीट की मांग कर रहे थे. वह दिल्ली में सीट बंटवारे की घोषणा से ठीक पहले पटना लौट आए, हालांकि उन्होंने खुले तौर पर बगावत का रुख नहीं अपनाया.

‘हमें जितनी सीट मिली है, वह आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं’

कुशवाहा ने सीट बंटवारे की घोषणा के बाद देर रात ‘एक्स’ पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा, ‘प्रिय साथियों, मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं. हमें जितनी सीट मिली है, वह आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं. मैं समझता हूं कि यह फैसला उन साथियों को आहत करेगा जो हमारी पार्टी से उम्मीदवार बनने की उम्मीद रखे थे.’

कुशवाह ने आगे लिखा, ‘आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा. फिर भी मुझे भरोसा है कि आप सभी मेरी और पार्टी की मजबूरियों को समझेंगे. मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि पहले आप सबका गुस्सा शांत हो जाए, फिर खुद समझ पाएंगे कि यह फैसला कितना सही या गलत था. बाकी बात समय बताएगा.’

कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर कसा तंज

पटना में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने राजग पर तंज कसते हुए कहा, ‘सीट बंटवारे से यह साफ है कि भाजपा ने नीतीश कुमार को सीमित कर दिया है. अब तक हर चुनाव में जदयू भाजपा से ज्यादा सीट पर लड़ती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. यह स्पष्ट संकेत है कि आने वाले दिनों में भाजपा जदयू को पूरी तरह निगल जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Coldrif cough syrup death: कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में ED की कार्रवाई, Sresan Pharma कंपनी और TNFDA अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular