Friday, October 10, 2025
HomeBiharBihar Election में बुर्के या पर्दे वाली महिलाओं की कैसे होगी पहचान...

Bihar Election में बुर्के या पर्दे वाली महिलाओं की कैसे होगी पहचान ? चुनाव आयोग ने बताई रणनीति

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बुर्का या पर्दा पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान गरिमापूर्ण और गोपनीय तरीके से सत्यापित की जाएगी। आयोग ने कहा कि ऐसी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों पर महिला मतदान अधिकारी या परिचारिका मौजूद रहेंगी।

Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि बिहार में मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर या पर्दे में आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान गरिमापूर्ण तरीके से सत्यापित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी और उनकी निजता का भी ध्यान रखा जाएगा.

चुनाव आयोग ने कहा कि ‘पर्दा-नशीं’ महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए महिला मतदान अधिकारियों या परिचारिकाओं की उपस्थिति में गरिमापूर्ण तरीके से उनकी पहचान सत्यापित करने के उसके निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी और उनकी गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कैसे होगी पहचान?

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने में मदद के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगी.

उन्होंने घूंघट और बुर्का पहनी महिलाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मतदान केंद्रों के अंदर पहचान सत्यापित करने के बारे में आयोग के स्पष्ट दिशानिर्देश हैं और उनका सख्ती से पालन किया जाएगा. बुर्काधारी महिलाओं की पहचान सत्यापित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तैनात रहेंगी. आयोग के दिशानिर्देश इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं कि मतदान केंद्र के अंदर पहचान कैसे सत्यापित की जाती है और उनका सख्ती से पालन किया जाएगा.’

बता दें कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा था कि 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. दरअसल बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले शनिवार को आयोग से आग्रह किया था कि बुर्का पहनकर मतदान केंद्रों पर आने वाली महिलाओं के चेहरों का मिलान मतदाता पहचान पत्रों से किया जाए. बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने के दावे का अर्धशतक लगा दिया है,’ कांग्रेस का केंद्र सरकार पर कटाक्ष, कहा- शतक लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular