Friday, November 14, 2025
HomePush NotificationBihar Election Result: अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग पर लगाया मिलीभगत का...

Bihar Election Result: अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग पर लगाया मिलीभगत का आरोप, कहा-‘आचार संहिता के बावूजद नकदी और अन्य लाभ बांटे गए’

Bihar Election Result: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों को निराशाजनक बताया है। गहलोत ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को नकदी और अन्य लाभ बांटे गए।

Ashok Gehlot On Bihar Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों को निराशाजनक बताते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि वहां चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को नकदी और अन्य लाभ बांटे गए. गहलोत ने दावा किया कि बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद पेंशन भुगतान और नकद हस्तांतरण बेरोकटोक जारी रहे.

‘बिहार में आदर्श आचार संहिता के बावजूद सब बंट रहा था’

गहलोत ने पत्रकारों से कहा, ‘बिहार के परिणाम निराशाजनक हैं इसमें कोई दो राय नहीं. बिहार में (आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद) सब बंट रहे थे. पेंशन बंट रही थी. पैसा बंट रहा था, 10 हजार रुपए बिहार जैसे प्रदेश में महिलाओं को मिल जाएं, तो आप सोच सकते हो क्या हो सकता है, एक तो वो फैक्टर भी था.

बिहार में निर्वाचन आयोग मूकदर्शक बना रहा: गहलोत

कांग्रेस नेता ने कहा कि 2023 में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान एक योजना के तहत मोबाइल फोन वितरण और पेंशन वितरण को चुनाव आचार संहिता लागू होते ही तुरंत रोक दिया गया था, लेकिन बिहार में निर्वाचन आयोग मूकदर्शक बना रहा, उसने क्यों नहीं रोका, दस-दस हजार रुपए बंट रहे थे चुनाव चलते हुए तो आयोग को रोकना चाहिए था, रोका ही नहीं.’

‘आयोग की सत्तारूढ़ दल के साथ स्पष्ट मिलीभगत थी’

गहलोत ने आयोग पर बिहार में सत्तारूढ़ दल के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा ‘जब आप निष्पक्ष चुनाव नहीं कराते, जब बूथ कैप्चरिंग या बेईमानी होती है और आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता, तो यह वोट चोरी है. आयोग की सत्तारूढ़ दल के साथ स्पष्ट मिलीभगत थी.’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने धनबल इकट्ठा किया है जिससे लोकतंत्र को खतरा है. देश को कांग्रेस और उसकी विचारधारा की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: रूझानों में एनडीए को बंपर बहुमत, NDA 180 से अधिक सीट पर आगे, ‘इंडिया’ गठबंधन करीब 51 पर आगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular