Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. नीतीश कुमार के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीट बंटवारे पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि ‘नथिंग इज वेल इन एनडीए’. उनके इस बयान से बवाल मच गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है.
रालोमा प्रमुख ने बुधवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाने की घोषणा की थी, जिसमें NDA के भीतर पार्टी की भविष्य की भूमिका पर चर्चा की जानी थी. लेकिन बैठक को अचानक स्थगित कर दिया गया. कुशवाहा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ विमर्श के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मुझे अभी दिल्ली के लिए जाना है. इसलिए आज पार्टी के साथियों के साथ पटना स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक तत्काल स्थगित की गई है.’
NDA में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें ?
राजग की ओर से घोषित सीट बंटवारे के फॉर्मूले में BJP और जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 101-101 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और रालोमो को 6-6 सीटें दी गई हैं. सूत्रों के अनुसार, रालोमो ने 24 सीटों की मांग की थी और उम्मीद थी कि पार्टी को कम से कम दो अंकों में सीटें मिलेंगी.
सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर जाहिर किया था असंतोष
फॉर्मूले की घोषणा के बाद कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा कि सीटों की संख्या अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही, लेकिन कार्यकर्ता धैर्य बनाए रखें. उन्होंने अपने समर्थकों से क्षमा भी मांगी थी. इस पोस्ट के बाद से ही रालोमो के भीतर असंतोष की चर्चा तेज हो गई थी.
कुशवाहा को दिया जा सकता कुछ और सीटों का प्रस्ताव
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह की पहल का उद्देश्य कुशवाहा को मनाना और राजग को एक बनाए रखना है. संभावना है कि उन्हें कुछ अतिरिक्त सीटों या किसी राजनीतिक पद का प्रस्ताव दिया जा सकता है. बताया जाता है कि महुआ सीट चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को देने से कुशवाहा नाराज हैं.
राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे का मानना है कि यदि दिल्ली में होने वाली शाह–कुशवाहा की मुलाकात सकारात्मक रही, तो राजग एकजुटता का संदेश दे सकेगा. लेकिन अगर मतभेद कायम रहे, तो इसका असर बिहार चुनाव के समीकरणों पर पड़ सकता है.