Friday, September 26, 2025
HomeBiharBihar Chunav 2025: 'सम्मान का मतलब चुनाव से 10 दिन पहले 10,000...

Bihar Chunav 2025: ‘सम्मान का मतलब चुनाव से 10 दिन पहले 10,000 रुपये देना नहीं’, पटना में महिला संवाद में प्रियंका गांधी बोलीं- ये हमें खरीदने की कोशिश

Priyanka Gandhi In Patna: पटना में महिला संवाद में प्रियंका गांधी ने कहा कि आपको सम्मान तब मिलेगा जब आपको मासिक मानदेय मिलेगा, जब आप सशक्त होंगी, जब बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी. भाजपा सरकार आपको यह सम्मान कभी नहीं देगी.

Priyanka Gandhi In Patna: कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने पटना पार्टी ऑफिस में महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा-हमें अपनी ताकत पहचाननी होगी, हमें एकजुट होना होगा. हमें देखना होगा कि कौन सी पार्टी, कौन सा गठबंधन हमें सम्मान दे रहा है. सम्मान का मतलब चुनाव से 10 दिन पहले 10,000 रुपये देना नहीं है; यह हमें खरीदने की कोशिश है.

‘आपको सम्मान तब मिलेगा,जब बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी ‘

उन्होंने आगे कहा कि आपको सम्मान तब मिलेगा जब आपको मासिक मानदेय मिलेगा, जब आप सशक्त होंगी, जब बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी. भाजपा सरकार आपको यह सम्मान कभी नहीं देगी. हमारा गठबंधन आपके मानदेय को अच्छी तरह समझता है और हम इसे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. हमने तय किया है कि जैसे कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा जारी किया था, हम इसे बिहार में भी लागू करेंगे.”

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की

बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की और बिहार की महिलाओं को ऑनलाइन संबोधित किया. इस योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं को आजीविका शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए.

मोतिहारी में जनसभा को करेंगी संबोधित

प्रियंका गांधी पटना से लगभग 120 किलोमीटर दूर मोतिहारी जाएंगी और वहां जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का बिहार में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Benjamin Netanyahu: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवेश पर इस देश ने लगाया प्रतिबंध, फैसले के पीछे बताई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular