Bihar Chunav 2025 : बांका। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘‘वोट चोरी’’ की थी और अब बिहार में भी वैसा ही करने की कोशिश कर रही है।
हरियाणा का चुनाव चुरा लिया, EC आंखें मूंदे बैठा है : राहुल गांधी
बिहार के बांका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और अमित शाह ने हरियाणा का चुनाव चुरा लिया और चुनाव आयोग इस पर आंखें मूंदे बैठा है।उन्होंने कहा, हरियाणा में दो करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 29 लाख फर्जी मतदाता हैं। ब्राजील की एक महिला का नाम मतदाता सूची में कई बूथ पर था। मैंने इसके सबूत भी पेश किए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं ने दिल्ली में मतदान करने के बाद बिहार में भी वोट डाला है। भाजपा ने यही काम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में किया, और अब बिहार में भी वही दोहराने की कोशिश कर रही है। लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।
Political Thoofan Rahul Gandhi campaign in Banka district he exposed Vote Chori 🔥✊ pic.twitter.com/ysZ91QQ0mG
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 7, 2025
भाजपा और नीतीश कुमार मिलकर अदाणी को जमीन दे रहे है : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर उद्योगपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, वे अदाणी और अंबानी के लिए वोट चोरी करते हैं। अमित शाह बिहार आकर कहते हैं कि यहां उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है, लेकिन अदाणी के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। भाजपा और नीतीश कुमार मिलकर अदाणी को जमीन दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने बिहार की सभी उद्योग इकाइयां बंद कर दीं ताकि अदाणी और अंबानी को फायदा हो। हम चाहते हैं कि बिहार में उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगें।”
प्रधानमंत्री मोदी के ‘सस्ता इंटरनेट डेटा’ वाले बयान पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “वह कहते हैं कि डेटा सस्ता किया ताकि आप रील बना सकें, लेकिन असल फायदा चुनिंदा कॉरपोरेट को मिलता है। रील, इंस्टाग्राम और फेसबुक 21वीं सदी का नया ‘नशा’ हैं, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके। उन्होंने वादा किया कि जब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो बिहार में नालंदा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा, भाजपा समाज में नफरत फैलाती है, लेकिन हम ‘नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे।




