Wednesday, October 15, 2025
HomeBiharBihar Chunav 2025: 'NDA सत्ता से होगा बाहर', प्रशांत किशोर ने किया...

Bihar Chunav 2025: ‘NDA सत्ता से होगा बाहर’, प्रशांत किशोर ने किया दावा, बोले-‘ मुख्यमंत्री के रूप नहीं होगी नीतीश कुमार की वापसी’

Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार तय है और नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन की हार होगी और नीतीश कुमार भी मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं लौटेंगे.

‘NDA सत्ता से बाहर, नीतीश CM के रूप में वापस नहीं लौटेंगे’

प्रशांत किशोर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि NDA निश्चित रूप से सत्ता से बाहर होने वाला है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे. उन्होंने कहा JDU के भविष्य को समझने के लिए आपको चुनाव विश्लेषक होने की जरूरत नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही बगावत कर दी थी और नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से कई उम्मीदवार महत्वहीन थे. इससे उनकी (JDU) की सीट की संख्या घटकर 43 रह गई थी.’

किशोर ने यह भी दावा किया कि NDA में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है. और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि BJP किन सीट पर चुनाव लड़ेगी और JDU कहां अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है.

प्रशांत किशोर ने इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात

इंडिया गठबंधन को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की भी स्थिति बेहतर नहीं है. RJD (राष्ट्रीय जनता दल) और कांग्रेस के बीच कभी न खत्म होने वाला झगड़ा है और कोई नहीं जानता कि राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी अब भी उनके साथ है या नहीं.’

ये भी पढ़ें: IPS वाई पूरन कुमार का आज होगा पोस्टमार्टम, सुसाइड के 8 दिन बाद परिवार ने दी सहमति, जानें कैसे बनी बात ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular