Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. तमाम राजनैतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी और अमित शाह आज यानि 24 अक्टूबर में बिहार में अलग-अलग जगहों पर चुनावी रैलियां और जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में 2 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे जबकि शाह सिवान और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
कर्पूरीग्राम से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम जाएंगे. स्व. ठाकुर को गत वर्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया था. शाह की सभाओं को पार्टी के लिए पश्चिम बिहार में चुनावी अभियान को गति देने के रूप में देखा जा रहा है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कही ये बात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘एक ओर कांग्रेस पार्टी कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ की उपाधि से वंचित करने की कोशिश कर रही है, जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी स्वयं उनके गांव जाकर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. यही राजग और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच का फर्क है.’
जायसवाल ने दावा किया कि इस बार बिहार में NDA पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में है और जनता का विश्वास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग के साथ है. राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।




