Bihar Chunav 2025: बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब दूसरे फेज के लिए प्रचार चल रहा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है. जिससे यह साफ है कि जनता ‘जंगलराज’ की वापसी नहीं चाहती है. मोदी ने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को जीत दिलाएगी.
‘बिहार की जनता को CM नीतीश कुमार के कार्यों पर भरोसा’
पीएम मोदी का कहना था कि बिहार की जनता को उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर भरोसा है और राज्य पर पवित्र गंगा की कृपा बनी हुई है. उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए कहा कि ‘डबल इंजन’ वाली राजग सरकार बिहार के भविष्य के विकास, विनिर्माण, फूड प्रोसेसिंग यूनिट समेत सभी क्षेत्रों में योजनाबद्ध विकास पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, जो कुछ मैंने वादा किया, मैंने पूरा किया. उन्होंने राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का उल्लेख किया.
#WATCH | Aurangabad, Bihar | Addressing a public rally, PM Modi says, "… We promised our soldiers that we would implement One Rank, One Pension. We implemented that on November 7, 11 years ago… Our military families had been demanding One Rank, One Pension for decades. But… pic.twitter.com/V2OcySSFTX
— ANI (@ANI) November 7, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन लागू की गई और सेवानिवृत्त सैनिकों के खातों में करीब 1 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए. उन्होंने नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई का उल्लेख किया और कहा कि नीतीश कुमार के शासन में हिंसा पर अंकुश लगा है तथा इस बार मतदाता भय के बिना मतदान करने आए.
बिहार ‘कट्टा सरकार’ नहीं चाहता: मोदी
चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से हुआ और विदेशी पर्यवेक्षक भी मतदान देखने आए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर RJD सत्ता में आई तो कट्टा, दोनाली, फिरौती और रंगदारी जैसी घटनाएं सामान्य हो जाएगी और बिहार ‘कट्टा सरकार’ नहीं चाहता.
‘बिहारवासी 14 नवंबर के बाद विजय उत्सव की तैयारी करें’
प्रधानमंत्री ने यह दावा भी किया कि RJD ने कांग्रेस को उन सीटों पर सौंपा है जहां कांग्रेस पिछले 35-40 वर्षों में जीत नहीं पाई. उनका कहना था कि विपक्ष ने जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार केंद्र में थी तो नीतीश कुमार को काम नहीं करने दिया गया. उन्होंने कुछ नेताओं द्वारा धार्मिक आयोजनों तथा छठी मइया के प्रति कथित अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि जनता उन्हें सजा देगी और मतदान के जरिए उनका प्रतिशोध संभव है. बिहारवासी 14 नवंबर के बाद विजय उत्सव की तैयारी करें.’
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir के Poonch में शादियों के दौरान पटाखों के इस्तेमाल और ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबंध, जानें क्या है वजह




