Bihar Election 2025: बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज होने के बीच बीजेपी ने रविवार को आरोप लगाया कि राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को गालियां दीं. पिछले महीने प्रदेश के दरभंगा जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के लिए बनाए गए मंच से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए कथित तौर पर अपशब्द कहे थे. अब तेजस्वी यादव और महुआ के राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह शिकायत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने दर्ज कराई है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शेयर किया वीडियो
भाजपा नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मोदी जी की दिवंगत माता का अपमान किया है. तेजस्वी ने बिहार की संस्कृति को फिर से तार-तार किया है. राजद कार्यकर्ता जितनी गालियां दे सकते थे, दे रहे थे और तेजस्वी उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे. बिहार की माताएं-बहनें इस गुंडागर्दी वाली मानसिकता और अभद्र व्यवहार का हिसाब जरूर करेंगी.’
तेजस्वी यादव ने फिर दिलवाई- मोदी जी की मृत माताजी को गाली। इन्होंने बिहार की संस्कृति को एक बार फिर तार-तार कर दिया।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 20, 2025
रैली में आरजेडी के कार्यकर्ता जितना ही गाली दे रहे, तेजस्वी उतना ही हौसला बढ़ा रहे थे। इस गुंडई की मानसिकता और गाली का हिसाब बिहार की माताएँ-बहनें जरूर करेंगी। pic.twitter.com/p4TNr4J20V
‘जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी’
भाजपा नेता ने आगे कहा, ‘यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र का बड़ा अपमान है. क्या अब माताओं और बहनों का अपमान करना विपक्षी दलों की संस्कृति और हथियार बन गया है? बिहार की जनता इस गंदी राजनीति को भली-भांति समझती है और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.’
प्रदेश के एक अन्य उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान एक बार फिर प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और राजद नेता अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे थे. यह चौंकाने वाला है. इससे उनकी मानसिकता उजागर होती है. ‘ हालांकि इस पूरे मामले पर राजद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
’16 सितंबर को शुरू हुई थी बिहार अधिकार यात्रा’
बता दें कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर को जहानाबाद से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की थी. यात्रा के पहले चरण में उन्होंने सत्तारूढ़ राजग का गढ़ माने जाने वाले जिलों, नालंदा (मुख्यमंत्री एवं जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार का गृह जिला) और बेगूसराय (भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र) का दौरा किया।
यह चरण 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें: अश्विन ने हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़, बोले- ‘पाइक्रॉफ्ट कोई स्कूल टीचर या प्रिंसिपल नहीं हैं जो…’