Friday, September 26, 2025
HomeBiharBihar Election 2025: पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, बिहार की 75...

Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए किए ट्रांसफर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की, जिसके तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।

Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की. योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित किए. बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की 7,500 करोड़ रुपये की इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार और आजीविका के अवसरों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से की योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने दिल्ली से डिजिटल माध्यम से इस योजना की शुरुआत की. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य मंत्री पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए. बड़ी संख्या में राज्य की महिलाएं भी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ीं.

महिला को आजीविका शुरू करने के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता

राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले इस योजना की शुरुआत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद की आजीविका शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा. प्रत्येक लाभार्थी को 10,000 रुपये का प्रारंभिक अनुदान उनके बैंक खाते में मिलेगा, और बाद के चरणों में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जा सकती है. यह आर्थिक सहायता खेती-बाड़ी, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई, बुनाई और अन्य छोटे व्यापार जैसे लाभार्थी की पसंद के क्षेत्रों में इस्तेमाल की जा सकती है.

राज्य में ग्रामीण हाट-बाजारों का भी विकास किया जाएगा

बयान में कहा गया है, ‘इस योजना को सामुदायिक भागीदारी के साथ लागू किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे अपने कार्य में सफल हो सकें. इसके अलावा, महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य में ग्रामीण हाट-बाजारों का भी विकास किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें: IAF MiG-21 Retires: भारतीय वायुसेना की ताकत रहे मिग-21 आज हो रहे रिटायर, कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular