Sunday, November 9, 2025
HomeBiharBihar Election 2025: 'बिहार चुनाव में NDA ने हार मान ली', कांग्रेस...

Bihar Election 2025: ‘बिहार चुनाव में NDA ने हार मान ली’, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने किया बड़ा दावा, कहा-‘महत्वपूर्ण फाइलों को किया जा रहा इधर-उधर’

Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने हार मान ली है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद मतदाताओं के उत्साह और ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में रुझान देखकर सत्तारूढ़ गठबंधन घबराया हुआ है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि कई मंत्री अपने सरकारी आवास खाली कर रहे हैं।

Bihar Election 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने रविवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने हार स्वीकार कर ली है और कई मंत्री अपने सरकारी आवास खाली करने की तैयारी कर रहे हैं. खेड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि हार की आशंका को देखते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन के इशारे पर अधिकारी महत्वपूर्ण फाइलों को इधर-उधर कर रहे हैं.

‘कई मंत्री अपने सरकारी आवास खाली करने की तैयारी में’

पवन खेड़ा ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद मतदाताओं के उत्साह और अंतिम चरण (11 नवंबर) में होने वाले मतदान को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में दिख रहे रुझान के बाद राजग नेताओं ने हार मान ली है. खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘हमें जानकारी मिली है कि उपमुख्यमंत्री समेत राजग सरकार के कई मंत्री अपने सरकारी आवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं. यह भी संभव है कि जल्द ही उन स्थानों पर, जहां ये फाइलें रखी गई हैं, आग लगने की खबरें सुनाई दें.’

‘कट्टा वाले बयान पर पीएम मोदी को मांगनी चाहिए माफी’

बिहार में चुनावी सभाओं में दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “कट्टा” संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं का अपमान किया है. प्रधानमंत्री को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी और बेतिया की सभाओं में कहा था कि लोग बिहार में राजद के नेतृत्व वाले विपक्ष को इसलिए वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे सत्ता में आए तो उनका शासन लोगों के सिर पर ‘कट्टा’ (देसी पिस्तौल) तान देगा और कहेगा ‘हाथ ऊपर करो’.

ये भी पढ़ें: Washington Sundar को ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, BCCI से दिया ये खास अवॉर्ड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular