Bihar Election 2025: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि आज देश की स्थिति ब्रिटिश राज जैसी हो गई है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में वोट चोरी के जरिए सरकार बनाना चाहता है.
#WATCH | #BiharElection2025 | In Chanpatia, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "…Nobody cares about Nitish ji now. Modi ji was worried that Congress party's show a smaller photo of Tejashwi Yadav and RJD's posters show a smaller photo of Rahul Gandhi. He is worried about… pic.twitter.com/vyzOkotHsP
— ANI (@ANI) November 5, 2025
प्रियंका ने कहा, ‘यह वही भूमि है जहां से महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की थी. आज की स्थिति देखकर लगता है कि देश फिर से उसी दिशा में जा रहा है. NDA सरकार ने बिहार में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं, मतदाता सूची से हटा दिए हैं.’ बिहार में बेरोजगारी और पलायन चरम पर है. राज्य के युवा रोजगार की तलाश में बाहर जाने को मजबूर हैं. किसान बढ़ती लागत और कर के कारण खेती से पर्याप्त आय नहीं कमा पा रहे हैं.’
‘मोदी जी को कांग्रेस के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की फोटो नहीं होने की चिंता’
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘NDA ने देश के सार्वजनिक उपक्रमों को बर्बाद कर दिया. सभी बड़ी फैक्ट्रियां, उद्योग और बंदरगाह मोदी जी के दो दोस्तों को सौंप दिए गए हैं. यहां तक कि बिहार की फैक्ट्रियों और ठेकों को भी गुजरात को दिया जा रहा है. छोटे व्यापारी और उद्यमी भी ठीक से काम नहीं कर पा रहे.
प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा, ‘मोदी जी को अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और युवाओं की शिक्षा की चिंता करनी चाहिए, लेकिन वह इस बात को लेकर ज्यादा परेशान हैं कि कांग्रेस के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की तस्वीर क्यों नहीं है. आप खुद ही नीतीश जी को अपने मंच पर साथ नहीं रखते.भाजपा के नेता लगातार पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपमान करते हैं और देश की हर गलती का ठीकरा उन पर फोड़ते हैं.’
धर्म के नाम पर नहीं, विकास के नाम पर वोट दीजिए: प्रियंका
महिलाओं से अपील करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘बहनों, वे चुनाव से पहले आपको पैसा दे रहे हैं, ले लीजिए, लेकिन याद रखिए चुनाव के बाद वह पैसा दोबारा नहीं मिलेगा. जिन लोगों ने देश की जमीन और संसाधन कॉरपोरेट घरानों को बेच दिए, वे गरीबों के लिए कभी काम नहीं करेंगे. ये लोग धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटकर उनका ध्यान असली मुद्दों से भटका रहे हैं. धर्म के नाम पर नहीं, विकास के नाम पर वोट दीजिए.’
‘हर गरीब परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले’
युवाओं की समस्याओं पर उन्होंने कहा, ‘पेपर लीक ने बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया. हमारी सरकार बनेगी तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे और एक सुव्यवस्थित रोजगार कैलेंडर लाएंगे. हम कोशिश करेंगे कि हर गरीब परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले और लाखों खाली पदों को भरा जाए.’स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘बिहार में इलाज बहुत महंगा है. हमारी सरकार बनी तो राज्य के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएंगे.’ उन्होंने जनता से राजग को सत्ता से बाहर करने की अपील की.
इन्हें सत्ता से बाहर निकालो: प्रियंका गांधी
वोट चोरी पर राहुल गांधी के खुलासे पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आज मेरे भाई ने हरियाणा में वोट चोरी का पर्दाफाश किया है. मेरी इस देश से शिकायत है. आप चुप क्यों हैं? इन्हें सत्ता से बाहर निकालो. ये सब कुछ नष्ट कर देंगे. यह तक तय नहीं कि भविष्य में चुनाव होंगे या नहीं.’
‘खून को वंशवाद कहने वाले शहीदों की भावना को समझ नहीं पाएंगे’
प्रियंका गांधी ने कहा ‘कि जिस धरती पर आज वह खड़ी हैं वह बलिदान की धरती है और स्वतंत्रता के लिए जीवन न्योछावर करने वाले पूर्वजों के बलिदान को कुछ लोग वंशवाद कह कर कमतर नहीं आंक सकते. हमारे पूर्वजों की तरह, इनके पूर्वजों ने भी आज़ादी के लिए अपनी जान दीं. जो लोग स्टेज से उस बलिदान और खून को वंशवाद कह कर पुकारते हैं, वे शहीदों की भावना को कभी समझ नहीं पाएंगे. यह वंशवाद नहीं है. यह आपके प्रति, इस देश और इस धरती के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है. हम इसके लिए लगातार लड़ते रहेंगे.’




