Rahul Gandhi Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख आने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम पार्टियां ने प्रचार में अपनी ताकत झौंक दी है. वार पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह न केवल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, बल्कि बड़े कारोबारी घरानों के रिमोट कंट्रोल के इशारे पर काम करते हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने बिहार के बेगूसराय जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बड़ी छाती होना ताकतवर होने की निशानी नहीं है. महात्मा गांधी को देखिए, उनका शरीर कमजोर था, लेकिन उन्होंने उस वक्त की महाशक्ति ब्रिटिश हुकूमत को झुका दिया.’
‘अडानी और अंबानी के रिमोट से चलते हैं मोदी’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘दूसरी ओर, हमारे नरेन्द्र मोदी हैं, जो अपनी 56 इंच की छाती होने का दावा करते हैं, लेकिन जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ट्रंप का फोन आया तो उन्हें घबराहट का दौरा पड़ गया और पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव दो दिन में खत्म हो गया. वह न सिर्फ ट्रंप से डरते हैं बल्कि अडानी और अंबानी के रिमोट से चलते हैं.’
राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के सभी बड़े फैसले जैसे नोटबंदी और माल एवं सेवाकर (GST) छोटे कारोबारियों को खत्म करके बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गए थे. हमारी सोच अलग है. हम छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि आपके मोबाइल और टी-शर्ट पर ‘मेड इन चाइना’ की जगह ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो.’
‘बिहार में सत्ता में आने पर हर वर्ग के लिए काम करेगा इंडिया गठबंधन’
राहुल गांधी ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन को बिहार में सत्ता मिली, तो उसकी सरकार हर वर्ग के लिए काम करेगी, किसी एक जाति या समुदाय के लिए नहीं. युवाओं से जुड़े मुद्दों पर कहा, ‘प्रधानमंत्री युवाओं को रील्स देखने को कहते हैं ताकि उनका ध्यान असली मुद्दों से हट जाए और वे बेरोजगारी जैसे सवाल न पूछें.’




