Thursday, October 30, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : बख्तियारपुर में बोले जेपी नड्डा, कहा- राजग के...

Bihar Election 2025 : बख्तियारपुर में बोले जेपी नड्डा, कहा- राजग के शासन में बिहार अंधकार के युग से प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नालंदा के बख्तियारपुर में रैली कर कहा कि राजग सरकार ने बिहार को ‘अंधकार के युग’ से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद और जनता की अनदेखी का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि बिहार में राजमार्ग, रेलवे और हवाई अड्डों में तेजी से सुधार हुआ है और राज्य अब ‘बीमारू’ नहीं, प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

Bihar Election 2025 : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तहत बिहार के विकास ने गति पकड़ी है, जिसने राज्य को अंधकार के युग से निकालकर प्रगति के पथ पर ला दिया है। नालंदा जिले के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसकी सहयोगी कांग्रेस को लोगों के कल्याण की कोई फ्रिक नहीं है।

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा, ‘2005 से पहले, बिहार अंधकार के युग में जी रहा था, लेकिन अब चारों ओर प्रगति है। बिहार ‘बीमारू’ राज्य से एक अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ा है, और यह लोगों की वोट देने की शक्ति के माध्यम से संभव हुआ है।’ बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों को इंगित करने वाला ‘बीमारू’ एक संक्षिप्त शब्द है, जो सामाजिक और आर्थिक मापदंडों पर पीछे रहते थे। भाजपा अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजद और कांग्रेस को आपके कल्याण की चिंता नहीं है। लालू जी को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है, जबकि सोनिया जी को अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजमार्ग, इंटरनेट, रेलवे और हवाई अड्डे (एचआईआरए) बिहार में विकास के प्रतीक हैं और राजग सरकार द्वारा इनमें सुधार किया जा रहा है। नड्डा ने कहा, ‘राजग के कार्यकाल में बिहार का रेल बजट नौ गुना बढ़ गया है। राज्य से 20 वंदे भारत और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। 98 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया गया है या उनका उन्नयन किया गया है।’ उन्होंने कहा कि पटना स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे को 1,200 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है।

भाजपा नेता ने रैली में कहा, ‘राजग सरकार को दोबारा सत्ता में लाइए और आप बिहटा में एक और विश्वस्तरीय हवाई अड्डा देखेंगे, जिसका निर्माण 1,400 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे राज्य में हवाई अड्डों की संख्या पांच हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि बिहार में युवा आयोग का गठन किया गया है और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब आप बुरे दिनों को याद करते हैं तो आपको अच्छे दिन नजर आते हैं।’’ उन्होंने राजद के जंगल राज के उदाहरण गिनाए।

राजद पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि पार्टी डर फैलाकर शासन करती थी और उसके ‘जंगल राज’ में फिरौती के लिए अपहरण एक उद्योग बन गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि फिरौती की रकम अंततः लालू प्रसाद के आवास पर मिलती थी। नड्डा ने लोगों से 2003 में राजद कार्यकर्ताओं की ‘लाठी रैली’ को याद करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘क्या मीसा भारती की शादी के दौरान पटना के एक शोरूम से गाड़ियां नहीं चुराई गई थीं? क्या राजद नेताओं ने एक आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ दुष्कर्म नहीं किया था? और उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी ना? क्या वह जंगलराज नहीं था?’ केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि राजद ने “अपराधी से नेता बने शाहबुद्दीन” के बेटे को मैदान में उतारा है। नड्डा ने कहा, “जिनका पूरा परिवार जेल गया हो और जमानत पर बाहर हो, वे बिहार के लोगों की सेवा नहीं कर सकते।”

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular