Monday, October 27, 2025
HomeBiharBihar Election 2025: बिहार में बगावत करने वाले 4 नेताओं पर बीजेपी...

Bihar Election 2025: बिहार में बगावत करने वाले 4 नेताओं पर बीजेपी का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

Bihar Election 2025: बिहार बीजेपी ने बगावत करने वाले 4 नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने NDA प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले इन नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. इस बीच बीजेपी ने पार्टी से बगावत करने वाले 4 बीजेपी नेताओं पर कड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी का एक्शन उन नेताओं के खिलाफ है, जिन्होंने NDA प्रत्याशियों के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने की निर्णय किया. बीजेपी ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए चारों नेताओं पर कड़ा एक्शन लिया है.

4 नेताओं पर लिया एक्शन

बीजेपी ने जिन 4 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें बहादुरगंज से चुनाव लड़ने वाले वरुण सिंह, गोपालगंज से चुनाव लड़ रहे अनूप कुमार श्रीवास्तव पर पार्टी ने एक्शन लिया है. इसके अलावा कहलगांव से चुनाव लड़ने वाले पवन यादव को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसी तरह बड़हरा से चुनाव लड़ने वाले सूर्यभान सिंह को भी पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है.

पार्टी ने इसलिए लिया एक्शन

बीजेपी ने यह एक्शन उन नेताओं के खिलाफ लिया है, जो NDA गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. नियमों के मुताबिक, इसे अनुशासनहीनता माना जाता है. इसी वजह से पार्टी ने चारों नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular