Bihar Election 2025 : जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को उम्मीद जताई कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों में सीट के बंटवारे को लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा। गहलोत ने इस बारे में पूछे जाने पर यहां मीडिया से कहा, मेरे ख्याल से आजकल में निर्णय हो जाएगा। चर्चा चल रही है और मैं समझता हूं कि जल्द ही फैसला हो जाएगा।
सत्ता पक्ष हो या विपक्ष …सबको समान रूप से मैदान में उतरने का अवसर मिले : गहलोत
दिल्ली की एक अदालत में कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कटाक्ष करते हुए गहलोत ने कहा कि देश देख रहा है और समय आने पर माकूल जवाब देगा। कांग्रेस नेता ने कहा, यही तो आश्चर्य है, चुनाव के पहले अदालत भी सक्रिय हो जाती है, चुनाव के पहले ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सक्रियता दिखती है। इनको सोचना चाहिए कि चुनाव चल रहा है, लोकतंत्र है, लोकतंत्र में कहते हैं सब को समान अवसर मिलने चाहिए तभी तो ये ‘आचार संहिता’ लागू होती है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष …सबको समान रूप से मैदान में उतरने का अवसर मिले, इसके लिए ही आचार संहिता लागू होती है।
उन्होंने कहा कि अगर एक महीना बाद सीबीआई अदालत में चालान पेश करती तो क्या फर्क पड़ता? या चुनाव से चार महीना पहले ही ऐसा कर देते। उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है और बुला के आप चालान पेश कर रहे हो, इसे क्या कहेंगे? उन्होंने कहा,‘‘देश देख रहा है, (समय) आने पर माकूल जवाब देगा। सत्ता में बैठे इन सब लोगों को … राजग सरकार को सबक सिखाएगा।’’