Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव बिहार के सीमांचल क्षेत्र को घुसपैठियों का अड्डा बनाने पर आमादा हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर अवैध प्रवासी की पहचान करेगी, उनके नाम मतदाता सूची से हटाएगी और उन्हें देश से बाहर भेजेगी.
अगले 5 वर्षों में हम बिहार को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, “मैं सीमांचल और बिहार के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगले 5 वर्षों में हम बिहार को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे. हम उन्हें न केवल बाहर निकालेंगे बल्कि उनकी अवैध गतिविधियों को भी समाप्त करेंगे और सभी अवैध अतिक्रमण को भी हटाएंगे. सभी घुसपैठियों को निश्चित रूप से निर्वासित किया जाएगा.”
#WATCH पूर्णिया, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अभी-अभी राहुल बाबा और लालू प्रसाद का बेटा(तेजस्वी यादव) घुसपैठिए बचाओ यात्रा लेकर निकले थे। वो चाहते हैं कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बने लेकिन मैं कहता हूं कि ना केवल सीमांचल बल्कि पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को हम… pic.twitter.com/aVKQvgYl2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
‘बिहार में NDA स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगा’
गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा, ‘243 सदस्यीय विधानसभा में राजग 160 से अधिक सीट पर विजय प्राप्त करेगा. राज्य का आधा हिस्सा पहले ही कांग्रेस-राजद गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखा चुका है’ उन्होंने यह बात 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान का हवाला देते हुए कही.
#WATCH पूर्णिया, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "इस चुनाव में दो खेमे लगे हैं- एक ओर बिखरा हुआ ठगबंधन है और दूसरी ओर पांच पांडवों की तरह NDA है। आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं…पहले चरण के चुनाव में लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। बिहार में 160 से… pic.twitter.com/rp0Tsb3PVQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार




