Thursday, November 6, 2025
HomeBiharBihar chunav 2025 : राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, कहा- सेना...

Bihar chunav 2025 : राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, कहा- सेना के जवानों की जाति-धर्म पूछने पर राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में चुनावी रैलियों के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सेना के जवानों की जाति और धर्म जानने की बात कहने पर उन्हें शर्म आनी चाहिए। शाह ने राजद-कांग्रेस गठबंधन को ‘ठगबंधन’ बताया और आरोप लगाया कि उनके शासन में बिहार में ‘जंगलराज’ लौट आएगा।

Bihar chunav 2025 : बेतिया/मोतिहारी/मधुबनी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सेना के जवानों की जाति और धर्म जानने की बात कहने पर ‘शर्म’ आनी चाहिए। बिहार के मधुबनी, पश्चिम चंपारण और मोतिहारी जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ‘‘अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए’’ देश की नौकरियां छीन रहे हैं और सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। उनका कहना था कि बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘राज्य को घुसपैठियों से मुक्त करने’’ का चुनाव है।

राहुल गांधी को सेना के जवानों की जाति और धर्म पूछने पर शर्म आनी चाहिए : शाह

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने शाह ने कहा, राहुल गांधी को सेना के जवानों की जाति और धर्म जानने की बात करने पर शर्म आनी चाहिए। हमारी सेना में किसी जवान के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछड़ी जातियों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का निजी क्षेत्र, न्यायपालिका, नौकरशाही और सशस्त्र बलों में बहुत कम प्रतिनिधित्व है, जबकि 10 प्रतिशत लोग इन संस्थानों पर नियंत्रण रखते हैं।

शाह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शासन के दौरान हत्या, नरसंहार और बलात्कार की घटनाएं आम थीं। उनका कहना था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में ‘‘किसी बाहुबली के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मखाना बोर्ड’ बनाया। अगर लालू एंड कंपनी सत्ता में आई तो वे ‘घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड’ बना देंगे। शाह ने कहा कि बिहार में ‘‘जंगलराज’’ की वापसी रोकने का काम केवल नरेंद्र मोदी–नीतीश कुमार की जोड़ी ही कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और राहुल गांधी राज्य में ‘घुसपैठियों का रास्ता खोलने’ की कोशिश कर रहे हैं।

अगर ‘ठगबंधन’ सत्ता में आया तो चंपारण ‘मिनी चंबल’ में बदल जाएगा : शाह

महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अगर यह ‘ठगबंधन’ सत्ता में आया तो चंपारण ‘मिनी चंबल’ में बदल जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार ने इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, आपातकाल का विरोध किया था, लेकिन अब कांग्रेस राजद की मदद से राज्य में शासन करने की कोशिश कर रही है।’’ शाह ने यह भी कहा कि न लालू प्रसाद और न ही राहुल गांधी, किसी में इतनी ताकत है कि वे दो साल आधे साल में सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर के निर्माण को रोक सकें।

गृह मंत्री ने कहा कि राजग के दोबारा सत्ता में आने पर चंपारण में नया हवाईअड्डा बनाया जाएगा, क्षेत्र की बंद चीनी मिलों को सहकारी समितियों के माध्यम से पुनर्जीवित किया जाएगा और थारू समुदाय के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मोतिहारी में नया मेडिकल कॉलेज खोले जाने की योजना है और अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ मंदिर के पुनरुद्धार पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular