Tuesday, November 4, 2025
HomeBiharBihar Election 2025: 'जंगलराज चेहरा और वेष बदल कर वापस आना चाहता...

Bihar Election 2025: ‘जंगलराज चेहरा और वेष बदल कर वापस आना चाहता है’, दरभंगा में अमित शाह बोले- ‘कमल का बटन दबाकर आपको इसे रोकना है’

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले दरभंगा रैली में अमित शाह ने आरजेडी और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जंगलराज’ चेहरा बदलकर लौटना चाहता है। उन्होंने इनकी वापसी रोकने के लिए कमल का बटन दबाएं, क्योंकि NDA ही बिहार को विकास की ओर ले जा सकता है.'

Amit Shah in Darbanga: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में तमाम पार्टियों के दिग्गजों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और RJD पर जमकर निशाना साधा.

शाह ने चुनावी रैली में कहा, ‘लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में बिहार को तबाह करने वाले ‘जंगल राज’ की वापसी को रोकने के लिए ‘कमल’ का बटन दबाएं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में NDA ही बिहार को सर्वांगीण विकास की ओर ले जा सकता है.

‘कोसी नदी के पानी के उपयोग पर 26 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे’

अमित शाह ने कहा, ‘यदि बिहार में राजग सत्ता में आता है तो ‘मिथिलांचल’ में सिंचाई करने और क्षेत्र में बाढ़ को रोकने के मकसद से कोसी नदी के पानी का उपयोग करने के लिए कुल मिलाकर 26,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गंगा, कोसी और गंडक नदियों के पानी का उपयोग सिंचाई और बिहार में बाढ़ को रोकने के लिए किया जाएगा. अगर राजग बिहार में सत्ता में बना रहता है तो मिथिला, कोसी और तिरहुत के लोगों को इलाज के लिए पटना या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उन्हें एम्स(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) -दरभंगा में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.’

गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘करीब 3.60 करोड़ लोगों को 5 लाख करोड़ रुपये तक का मुफ़्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया है जबकि दरभंगा में आईटी पार्क युवाओं को रोजगार देगा. ‘जीविका दीदियों’ के लिए 10,000 रुपये के लाभ को वापस लेने की मांग करते हुए चुनाव आयोग से की गई राजद की शिकायत की आलोचना की और कहा, लालू की तीन पीढ़ियां स्वयं सहायता समूहों को हस्तांतरित धन नहीं छीन पाएंगी. हमारी सरकार अगले 5 साल में जीविका दीदियों के खातों में 2 लाख रुपए डालने का काम करेगी.’

‘राजद-कांग्रेस ने किया छठी मैया का अपमान’

शाह ने दोहराया कि राजद-कांग्रेस ने छठी मैया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां का अपमान किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आगामी चुनावों में ऐसे राजनीतिक दलों को बाहर का रास्ता दिखाकर इस अपमान का बदला लेगी. बिहार की जनता छठी मैया का अपमान करने वालों को कभी माफ नहीं करती. बिहार चुनाव में राजद-कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.’

‘जंगलराज को रोकने के लिए दबाना है’

अमित शाह ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. 6 तारीख को आप कमल छाप पर बटन दबाएं. यह बटन विधायक या मंत्री को जिताने के लिए नहीं, जंगलराज को रोकने के लिए दबाना है. जंगलराज चेहरा और वेष बदल वापस आना चाहता है. आपका काम इसे रोकना है. शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-तेजस्वी की जोड़ी ‘बिहार को लूटने में माहिर’ है, जबकि ‘मोदी-नीतीश (कुमार) की जोड़ी विकास करने में माहिर’ है.

ये भी पढ़ें: ICC ने किया महिला वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, जेमिमा समेत भारत की इन 3 प्लेयर्स को किया शामिल, जानें किसे बनाया कप्तान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular