Thursday, November 6, 2025
HomeBiharVijay Sinha Attack: वोटिंग के बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर...

Vijay Sinha Attack: वोटिंग के बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, चप्पल और गोबर फेंका, बोले- RJD के गुंडों ने किया हमला

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ। घटना खोरियारी गांव की है, जहां RJD समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेरकर चप्पल, पत्थर और गोबर फेंका, साथ ही “मुर्दाबाद” के नारे लगाए।

Bihar Polls, Vijay Sinha Attack: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है. हमला उस समय हुआ जब सिन्हा अपने निर्वाचन क्षेत्र के खोरियारी गांव में थे, तब RJD समर्थकों ने उनकी गाड़ी घेर लिया. चप्पलें फेंकी, पत्थर और गोबर फेंका और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए.

लखीसराय SP ने हमले पर कही ये बात

विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमले को लेकर लखीसराय SP अजय कुमार ने कहा, “जब हम सुबह पहुंचे थे, तो सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था. अब जब वे(विजय कुमार सिन्हा) आए, तो अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं.’

RJD के गुंडों ने किया हमला: विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने काफिले पर हुए को लेकर कहा कि ये RJD के गुंडे हैं. गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया.

लखीसराय से उम्मीदवार विजय कुमार ने आगे कहा कि सत्ता में आए बिना ही ये गुंडे बिहार के उपमुख्यमंत्री को बाहर जाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां के SP कायर और कमजोर हैं जो यहां आकर कह रहे हैं कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. यदि किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो हम यहीं पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. ऐसे प्रशासन पर धिक्कार है.”

ये भी पढ़ें: Anil Ambani: ED ने अनिल अंबानी को फिर पूछताछ के लिए किया तलब, समन जारी कर इस तारीख को बुलाया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular