Bihar Polls, Vijay Sinha Attack: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है. हमला उस समय हुआ जब सिन्हा अपने निर्वाचन क्षेत्र के खोरियारी गांव में थे, तब RJD समर्थकों ने उनकी गाड़ी घेर लिया. चप्पलें फेंकी, पत्थर और गोबर फेंका और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए.
#WATCH | #BiharElection2025 | राजद समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया, चप्पल फेंकी और "मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
वीडियो लखीसराय से है। pic.twitter.com/Q7IOwwRPIJ
लखीसराय SP ने हमले पर कही ये बात
विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमले को लेकर लखीसराय SP अजय कुमार ने कहा, “जब हम सुबह पहुंचे थे, तो सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था. अब जब वे(विजय कुमार सिन्हा) आए, तो अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं.’
#WATCH | लखीसराय, बिहार: लखीसराय SP अजय कुमार ने कहा, "जब सुबह पहुंचे थे, तो सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था। अब जब वे(विजय कुमार सिन्हा) आए, तो अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं।" https://t.co/qXTeznZyU4 pic.twitter.com/NfEzhkzCAj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
RJD के गुंडों ने किया हमला: विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने काफिले पर हुए को लेकर कहा कि ये RJD के गुंडे हैं. गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया.
#WATCH | लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये राजद के गुंडे हैं। NDA सत्ता में आ रही है… गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाले हैं…उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट… https://t.co/O5EVdfFxA3 pic.twitter.com/0Hq088qX74
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
लखीसराय से उम्मीदवार विजय कुमार ने आगे कहा कि सत्ता में आए बिना ही ये गुंडे बिहार के उपमुख्यमंत्री को बाहर जाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां के SP कायर और कमजोर हैं जो यहां आकर कह रहे हैं कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. यदि किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो हम यहीं पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. ऐसे प्रशासन पर धिक्कार है.”
#WATCH | लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये राजद के गुंडे हैं। सत्ता में आए बिना ही ये गुंडे बिहार के उपमुख्यमंत्री को बाहर जाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं… यहां के SP कायर और कमजोर हैं जो यहां आकर कह… https://t.co/bIKMdNHBvd pic.twitter.com/M9tVgSFURl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
ये भी पढ़ें: Anil Ambani: ED ने अनिल अंबानी को फिर पूछताछ के लिए किया तलब, समन जारी कर इस तारीख को बुलाया




