Sunday, October 12, 2025
HomeBiharPawan Singh क्यों नहीं लड़ रहे बिहार चुनाव, ससुर रामबाबू सिंह ने...

Pawan Singh क्यों नहीं लड़ रहे बिहार चुनाव, ससुर रामबाबू सिंह ने असल वजह का किया खुलासा

Pawan Singh Jyoti Singh Dispute: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है. क्यों कि लंबे समय से उनके चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें लगाई जा रहीं थी, लेकिन अब उनके इनकार के बाद यह संभावना खत्म हो गई है. इस बीच पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह ने मीडिया से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पवन पर पत्नी ज्योति सिंह को विधायक बनाने का कोई दबाव नहीं था.

रामबाबू सिंह ने बताया कि लोकसभा के पिछले चुनाव में जब ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए प्रचार किया था, तब उनका कराकट के लोगों से एक खास संबंध विकसित हो गया था. और कई लोगों ने इच्छा जताई कि अगर पवन सिंह चुनाव नहीं लड़े तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह को मौका दिया जाए.

‘झूठ बोलने का आरोप’

ससुर रामबाबू सिंह ने अपने दामाद पवन सिंह पर झूठ बोलने और निष्ठुरता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- 3 महीने पहले मैं उनसे मिला, और उन्होंने कहा कि मैंने उनसे ज्योति सिंह को विधायक बनाने के लिए कहा था, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैंने उनके के पैर पकड़कर उनसे ज्योति को अपनाने की भीख मांगी थी, लेकिन जवाब में पवन सिंह की तरफ से उन्हें सिर्फ अदालत का रास्ता दिखाया गया.’

जनता और राजनीतिक दबाव में संतुलन रखा

रामबाबू सिंह के मुताबिक, कराकट की जनता ज्योति सिंह से पवन सिंह के स्थान पर चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रही थी. लेकिन पवन सिंह ने राजनीतिक दबाव को नजरअंदाज करते हुए अपना निर्णय लिया. इससे यह साफ है कि पवन सिंह व्यक्तिगत और पारिवारिक प्राथमिकताओं को जनता की अपेक्षाओं से ऊपर रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: ‘सीट बंटवारे में कोई विवाद नहीं’ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- महागठबंधन के सहयोगी मिलकर चुनाव लड़ेंगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular